Chittorgarh वीरा केंद्र ने जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीनें
Nov 29, 2024, 17:00 IST
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र की ओर से दो जरूरतमंद महिलाओं को दो सिलाई मशीन भेंट की गई। देशना केंद्र की चेयरपर्सन सुनीता सिसोदिया ने बताया कि यह सिलाई मशीन रतनलाल हिंगड़ एवं बलवंतसिंह सिसोदिया की ओर से दी गई। स्वावलंबन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशना केंद्र समय-समय पर मशीन वितरित करता रहता है। मशीन पाकर दोनों ही महिलाएं प्रसन्न हुई।
सिलाई करके वह आत्मनिर्भर बन सकेगी। जोन अध्यक्ष चांदमल बोकाडिया, बसंतीलाल मेहता, रतनलाल हिंगड, बलवंतसिंह सिसोदिया, चंद्रप्रकाश जैन, सीएम रांका एवं देशना केंद्र की सचिव विनीता जैन, विमला सेठिया, स्वाति छाजेड़, रेखा डांगी, अंजू कोठारी एवं आशा पोखरना उपस्थित थे।