Aapka Rajasthan

Chittorgarh मुकुंदरा के जंगलों में मिले लापता दो बच्चे, रास्ता भटक गए थे

 
Chittorgarh मुकुंदरा के जंगलों में मिले लापता दो बच्चे, रास्ता भटक गए थे 
चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, रावतभाटा थाना क्षेत्र की आरपीएस कॉलोनी से दो मासूमों के अचानक लापता हो जाने पर शहरभर में हड़कंप मच गया। दरअसल यहां से खेल खेल में एक 4 साल का बच्चा पड़ोस में रहने वाले 9 साल के बच्चे के साथ घर से लापता हो गया। इधर दो बच्चों के एकसाथ लापता होने पर आनन फानन में घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। अलर्ट हुई पुलिस ने टीमें गठित कर चंद घंटों में दोनों बच्चों को कोटा मार्ग स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र से खोज निकाला। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे रात 8 बजे जंगल मे रोते बिलखते नजर आए। पुलिस ने चार घंटों में बच्चों को बरामद कर रात 9 बजे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस सक्रियता की परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने जमकर तारीफ की।

साइकिल लेकर घर से निकले

आरपीएस निवासी मनोज ने बताया कि उसका बेटा (9) शाम को घर के बाहर साइकिल चला रहा था। कब लापता हो गया पता ही नही चला। अचानक पड़ोस में रहने वाली महिला दीपा उसके 4 साल के बेटे को खोजते हुए बिलखने लग गई। इसपर हम लोग भी घबरा गए और सभी मोहल्ले वाले मिलकर दोनों बच्चों को ढूंढने लगे। घंटों की तलाश के बाद थक हारकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते बच्चों को ढूंढ निकाला।

अंधेरा होने पर भटके रास्ता

थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर तुरंत अलग अलग टीमें बनाकर बच्चों की तलाश में जुट गए। पुलिस ने शहर के चारभुजा बप्पा रावल, दीपुरा मार्ग, बाजार क्षेत्र सहित हर जगह बच्चों को तलाशा। दूसरी टीम के कांस्टेबल रविप्रकाश व रामअवतार मीणा ने दोनों बच्चों को कोटा मार्ग स्थित जावरा गांव के नजदीक मुकुंदरा के जंगल से ढूंढ निकाला। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे जंगल मे बिलख रहे थे। अंधेरा होने के चलते काफी घबराए हुए थे। गनीमत रही कि समय रहते बच्चे मिल गए। अन्यथा जंगल मे जंगली जानवरों का भी खतरा था।