Chittorgarh पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो लोगों से 15 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा किया जब्त, कर रहे थे तस्करी
चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को राज्य सीमा पर नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो लोगों से 15 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया। दोनों आरोपियों को जोधपुर जिले से गिरफ्तार कर स्कूटी की अलग-अलग नंबर प्लेटें भी जब्त कर ली गई हैं.
सोमवार को निम्बाहेड़ा सीआई रामसुमेर मीना, एएसआई जयेश, हेड कांस्टेबल हरविन्दर सिंह, रतन सिंह, राकेश कुमार, रामकेश, झाबर मल व तेजराम ने नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे रोड जालिया पर जालिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की थी।
इस दौरान नीमच की ओर से आ रही स्कूटी टीवीएस ज्यूपिटर पर दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो दोनों व्यक्तियों के पास एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली में 15 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। स्कूटी की तलाशी में अलग-अलग जिलों से गुजरने वाली गाड़ियों की चार नंबर प्लेट मिलीं।
अवैध डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त स्कूटी टीवीएस ज्यूपिटर व डिग्गी में मिली चार नंबर प्लेट जब्त कर बनाड़ निवासी सुरेश विश्नोई (26) पुत्र करणाराम साहू विश्नोई व राकेश विश्नोई (23) पुत्र श्रवणराम चाहर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।