Aapka Rajasthan

Chittorgarh महेश सतरंगी मेले में लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया, प्रतियोगिताएं हुईं

 
Chittorgarh महेश सतरंगी मेले में लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया, प्रतियोगिताएं हुईं

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, महेश नवमी पर विभिन्न कार्यक्रम जारी है। इसके तहत महेश सतंरगी मेले का आयोजन भरत बाग में किया। मेला प्रभारी विनीता लढ्ढा, पिंकी मून्दड़ा, उमा न्याति एवं चेतना नामधराणी ने बताया कि समाज की विभिन्न महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने स्टॉले लगाई। जिसमें शहर के समाजजनों ने मेले में आकर चटपटे व्यंजनों, विभिन्न खेलों एवं खरीददारी का आनन्द लिया। प्रभारी महावीर सोमाणी, गोपाल तोषनीवाल, कुलदीप बसेर एवं गौरव चेचाणी ने बताया कि मेले का उद्घाटन समाजजनों ने किया। श्रीनाथ गार्डन में मटका रेस हुई, जो 15 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक दो वर्गो में रखी गई। प्रभारी भावना न्याति, चंदा नामधर ने बताया कि 15 वर्ष से 45 वर्ष के वर्ग में प्रथम सुमन कोठारी, द्वितीय सुनिता पुंगलिया, तृतीय तुलसी असावा एवं प्रभारी सुषमा सोमाणी एंव लविना सोमाणी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक वर्ग में प्रथम हेमा पुंगलिया, द्वितीय कोकिला डागा, तृतीय रेखा आगाल रहे। रस्साकसी प्रतियोगिता 21 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक वर्ग महिला व पुरूषों की प्रतियोगिता हुई।

प्रभारी सरिता चेचाणी एवं कोकिला पुंगलिया ने बताया कि महिलाओं की 21 वर्ष से 45 वर्ष वर्ग में प्रथम प्रियंका ईनाणी एवं टीम द्वितीय सपना बसेर व टीम विजेता रही। 45 वर्ष से अधिक वर्ग में प्रथम लीला आगाल एवं टीम द्वितीय रतन काबरा एवं टीम रही। प्रभारी चन्द्रकांता लढ्ढा एवं निशा मंडोवरा ने बताया कि पुरूषों की 21 वर्ष से 45 वर्ष वर्ग में प्रथम केशव कालानी एंव टीम द्वितीय अंकित गट्टानी एवं टीम ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में जगदीश समदानी, विनोद सोमानी, गिरिराज सोमाणी एंव अशोक तोतला निर्णायक का कार्य किया। इसी क्रम में बच्चों के घुटने के बल चलने की प्रतियोगिता हुई। प्रभारी संध्या काबरा एंव रतन काबरा ने बताया कि छह माह से 12 माह तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया। प्रभारी कृष्णा सोमानी एंव रेखा आगाल ने बताया कि इसमें प्रथम स्थान अवीशी न्याति, द्वितीय हिरन ईनाणी एंव तृतीय अद्विक मालीवाल रहे।

विजेताओं को वरिष्ठों ने पारितोषिक दिए। संचालन भरत लढ्ढा ने किया। बुधवार सुबह गांधीनगर स्थित गौशाला में गौ सेवा की जाएगी। जीव सेवा के तहत दुर्ग पर वानरों को बाटी, आलू एवं मछलियों को चने खिलाए जाएंगे। समाज में 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठजनों का घर घर जाकर सम्मान किया जाएगा।13 जून को हास्य कवि सम्मेलन होगा। नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी के तहत 12 जून की शाम पांच बजे महेश वाटिका गांधीनगर सेक्टर चार में अध्यक्ष राकेश मंत्री के सानिध्य में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले माहेश्वरी महिला-पुरुष की धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि विजेता के नाम प्रतियोगिता के बाद घोषित कर दिए जाएंगे। जिन्हें माहेश्वरी नगर सभा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।