Chittorgarh सफर आसान नहीं, प्रयागराज की सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट
चित्तौड़गढ़ प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ 13 जनवरी को प्रारंभ हो चुका है। जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेवाड़ से महाकुंभ का सफर आसान नहीं है। सीधे प्रयागराज ही नहीं बल्कि उस रूट की सभी ट्रेनों में लंबी वैटिंग है। रोडवेज की मेवाड़ से एक भी बस नहीं है। प्रयागराज के लिए चित्तौड़गढ़ से दो सीधी ट्रेनें उपनगर चंदेरिया स्टेशन से हैं। साप्ताहिक ट्रेन अनन्या एक्सप्रेस और मात्र एक फेरे की धनबाद स्पेशल। जो उदयपुर से 19 जनवरी को चलेगी। यह ट्रेन 5 दिन पहले ही पूरी तरह पैक हो गई। चंदेरिया होते हुए प्रयागराज व धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पैक हो चुकी है। आईआरसीटीसी भी 18 फरवरी को पैकेज पर स्पेशल ट्रेन ले जा रहा है लेकिन इसकी तारीख अभी दूर है और यह आम यात्री के लिए लंबा व महंगा सफर भी है।
टिकट नहीं मिलने पर श्रद्धालु अयोध्या, लखनऊ की ट्रेनों को लेकर भी पूछताछ कर रहे हैं। लखनऊ से प्रयागराज 3-4 घंटे में पहुंच सकते है। कानपुर सेंट्रल उतरकर भी 257 किमी प्रयागराज जा सकते है। प्रयागराज चित्तौड़गढ़ से करीब 911 किमी है। लोग ट्रेवल्स एजेंसियों से भी संपर्क कर रहे हैं। पूरी बस बुक कराने का किराया 1 लाख व ट्रेवलर का 50 हजार तक आ रहा है। ट्रेवल एजेंसियां खुद भी टूर पैकेज दे रही हैं। साप्ताहिक अनन्या एक्सप्रेस के हर फेरे में हर श्रेणी में वेटिंग ट्रेन नंबर 12316 अनन्या एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार रात 12 :45 बजे उदयपुर से रवाना होकर मध्य रात 2:50 पर चंदेरिया पहुंचती है। 5 मिनट के ठहराव के बाद अगले दिन रात 10 :05 पर प्रयागराज स्टेशन उतारेगी। जिसमें वैटिंग की स्थिति कुछ इस प्रकार है-
20 जनवरी:- स्लीपर 70, थर्ड एसी इकोनॉमी 15, थर्ड एसी 33, सेकंड एसी 12 और फ़र्स्ट एसी में 2। {27 जनवरी:- स्लीपर 158, थर्ड एसी इकोनॉमी 37, थर्ड एसी 92, सेकंड एसी 42 और फर्स्ट एसी में 9 की। {3 फरवरी:- स्लीपर 77, थर्ड एसी इकोनॉमी 23, थर्ड एसी 47,सैकंड एसी सात और फर्स्ट एसी में 4 की। {10 फरवरी:- स्लीपर 133, थर्ड एसी इकोनॉमी 43, थर्ड एसी 56,सेकंड एसी 17 और फर्स्ट एसी में 3 की। {17 फरवरी:- स्लीपर 75, थर्ड एसी इकोनॉमी 21, थर्ड एसी 24,सेकंड एसी सात और फर्स्ट एसी में 2 की। {24 फरवरी: - स्लीपर 95, थर्ड एसी इकोनॉमी 27, थर्ड एसी 47,सेकंड एसी 15 और फर्स्ट एसी में 4 की वेटिंग है।
प्रयागराज के पास की ट्रेनों में भी 40 से अधिक वेटिंग {ट्रेन नंबर 19669 पाटलिपुत्र हमसफर ट्रेन हर बुधवार उदयपुर से चलकर चंदेरिया दोपहर 2 : 55 पर पहुंचती है। लखनऊ-कानपुर सेंट्रल होते हुए पाटलिपुत्र तक जाती है। इसमें महाकुंभ यानी 26 फरवरी तक लखनऊ के लिए स्लीपर में 46 तक वेटिंग है। थर्ड एसी में अभी सीटें हैं। {ट्रेन नंबर 19601 न्यू जलपाईगुड़ी हर शनिवार को उदयपुर से शुरू होकर चंदेरिया रात 2 :50 पर आती है। लखनऊ अगले दिन रात11 :35 पर पहुंचती है। फरवरी अंत तक सैकंड एसी में 10, थर्ड एसी में 17, थर्ड इकोनॉमी में 10 और स्लीपर में 62 तक वैटिंग है। {ट्रेन नंबर 19615 कामाख्या /कविगुरु एक्सप्रेस उदयपुर से हर सोमवार चंदेरिया शाम 6 बजे पहुंचती है।
मात्र 2 मिनट ठहराव के बाद लखनऊ अगली दोपहर 1.30 बजे व अयोध्या शाम 4 :30 पर पहुंचती है। लखनऊ तक स्लीपर में 85, थर्ड एसी में 34 , थर्ड इकोनॉमी में 18 और सेकंड एसी में 11 तक वेटिंग है।अयोध्या के लिए स्लीपर में 73, थर्ड एसी में 23, थर्ड इकोनॉमी में 19 और सेकंड एसी में 6 तक वैटिंग चल रही है। अयोध्या से प्रयागराज सड़क से 163 किमी ही दूर है।
