Chittorgarh पूरे सत्र पैदल स्कूल पहुंची बेटियां, चुनाव आया तो दौड़ाई साइकिल
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित फल-सब्जी मण्डी में तीन दिन पहले सब्जी व्यापारी के 13 हजार रुपए की नकदी और दस्तावेज रखे बैग चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जबकि एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया हैं। थोक सब्जी का व्यापार करने वाले मिठूलाल प्रजापत ने 13 सितंबर को सदर थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह वह और उनका पुत्र दुकान के काउंटर के पास बैठे हुए थे। काउंटर पर बैग रखा हुआ था, जिसमें 13 हजार रुपए थे। पिता-पुत्र कुछ मिनट के लिए काउंटर से दूर हटे, तभी अज्ञात उचक्का बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई, जिसमें बैग ले जाने वाले ने काला शर्ट पहने हुए था। बैग में नकदी के अलावा मण्डी का हिसाब, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड आदि रखे हुए थे। व्यापारी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने टीम का गठन कर इसमें हेडकांस्टेबल मंजीत सिंह, जगदीश चन्द्र, सिपाही बलवंत सिंह, भजनलाल व हेमव्रतसिंह को शामिल किया। टीम ने पड़ताल करने के बाद इस मामले में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थानान्तर्गत कड़िया सांसी गांव निवासी अनिकेश (22) पुत्र सुभाषचन्द्र सांसी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। इस मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया हैं।
चित्तौड़गढ़. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरण की योजना चलाई गई। सत्र 2022-23 में जिले की करीब नौ हजार छात्राओं को साइकिल नहीं मिलने से उन्हें पूरे सत्र पैदल ही स्कूल पढ़ने जाना पड़ा। पूरे सत्र में जिम्मेदारों ने बालिकाओं की साइकिल की किसी को भी याद नहीं आई। इस साल चुनाव को देखते हुए विभाग ने सत्र 2022-23 व 2023-24 की सूचना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से दो दिन में मांगी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के वित्तीय सलाहकार ने डीईओ को आदेश जारी कर दो दिन में कक्षा नौ में नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं की सूचना मांगी है। बता दें, इस मामले को लेकर ‘मुख्यमंत्री जी! छह माह से साइकिल की बाट जोह रही बेटियां’ और ‘मुख्यमंत्री जी! पूरा सत्र बीत गया पर नहीं मिली बेटियों को राहत’ शीषर्क से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए थे।
जानकारी के अनुसार गत सत्र में सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक पढ़ने वाली छात्राओं को भी निशुल्क साइकिलें मिलनी थीं। यह पहला अवसर था जब प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की छात्राओं को भी साइकिल मिलनी थी लेकिन, पूरे सत्र में इंतजार के बावजूद साइकिल नहीं मिली। इस बार केवल कक्षा में नौ में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की सूचना ही मांगी है। विभाग ने गत सत्र 2022-23 और इस सत्र 2023-24 में कक्षा नौ में नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं की सूचना मांगी है। सीबीईओ से सूचना मांगी है। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की छात्राओं को लेकर अभी निर्देश नहीं मिले हैं।