Chittorgarh ईको कार ने 9 श्रद्धालुओं को कुचला, लोगों ने चालक को पीटा
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जी में दर्शन करने आए 9 श्रद्धालुओं को एक इको कार ने कुचल दिया। जिससे सभी घायल हो गए। इनमें से 4 घायलों को मंडफिया हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज करवाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जबकि 5 को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। वहीं, आरोपी कार ड्राइवर को आसपास के लोगों ने पीट डाला, जिसे पुलिस ने छुड़ा कर डिटेन कर लिया। ये सभी श्रद्धालु पार्किंग एरिया में ही सो रहे थे। सभी मध्यप्रदेश के इंदौर से आए थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। इसकी एक रिपोर्ट मंडफिया थाना पुलिस को दी गई।
पार्किंग एरिया में सो रहे थे सभी
चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी में इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी दिनेश (26) पुत्र सुभाष राठौर अपनी पिकअप गाड़ी में गांव के 9 अन्य लोगों को लेकर श्री सांवलिया जी पहुंचे। बुधवार देर रात को पहुंचने के कारण सभी पार्किंग एरिया में ही सो गए। अचानक रात के 3 बजे एक इको कार तेज रफ्तार से आई और सभी श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। इससे पहले इको कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी। 9 जनों को कुचलने के बाद उन्होंने पिकअप को भी टक्कर मार दी।
एक साथ मची चीख-पुकार
एक साथ चीख-पुकार मची तो मौके पर मौजूद लोग पहुंचे। वहीं, दूसरी कार का ड्राइवर दिनेश जो गाड़ी में ही सो रहा था, टक्कर से उसकी नींद खुली। आसपास के लोगों ने मदद कर सभी घायलों को मंडफिया हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां संदीप (22) पुत्र विजय कुमार यादव, धीरज (20) पुत्र विष्णु प्रजापत, गोकुल (25) पुत्र गिरधारी प्रजापत, नारायण (25) पुत्र सुरेश सेन, पप्पू (24) पुत्र रमेश चंद्र पटेल, कुलदीप (23) पुत्र घनश्याम बड़ीपार, रोहन (24) पुत्र चतुर्भुज पटेल, संजय (23) पुत्र सुरेश जाट, संजय (20) पुत्र दिनेश पटेल का प्राथमिक उपचार किया गया। यहां से 4 घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। जबकि अन्य 5 घायलों संदीप, धीरज, गोकुल, नारायण और पप्पू पटेल को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल रेफर किया गया।
लोगों ने ड्राइवर को पीट डाला
इधर, मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ कर पीट डाला। सूचना के बाद मौके पर थानाधिकारी शीतल गुर्जर सहित जाब्ता पहुंचा और आरोपी को लोगों से छुड़वाकर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि सभी जो दोस्त मिलकर सुरसुरा तेजाजी महाराज की ज्योत लेने जा रहे थे। बुधवार सुबह इंदौर से निकलने के बाद वे सबसे पहले एमपी के मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए रुके। रात को श्री सांवलिया जी पहुंचे जहां दर्शन करने के बाद वही पार्किंग एरिया में गद्दे लगाकर खुले में सो गए।
बाल-बाल बचा वैन का ड्राइवर
श्रद्धालुओं के साथ में आया ड्राइवर दिनेश इस दौरान मारुति वैन में ही सो रहा था। आरोपी कार ड्राइवर ने जब अपनी कार से वैन को टक्कर मारी तो दिनेश बाल-बाल बच गया। ड्राइवर दिनेश ने इसकी एक रिपोर्ट मंडफिया थाने में दी। थानाधिकारी शीतल गुर्जर ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी है। चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में जिनको रिफर किया गया है। उनके हाथ या पांव फ्रैक्चर हुए हैं। इसके अलावा बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ड्राइवर उज्जैन निवासी स्वयं शर्मा को डिटेन कर लिया गया है। कार भी जब्त कर ली है।
गाड़ी को दूसरी जगह पार्क करने के चक्कर में हादसा
आरोपी कार ड्राइवर स्वयं शर्मा अपने अन्य 2 साथियों के साथ रात के 3 बजे के करीब श्री सांवलिया जी आया था। मंगला आरती से पहले उसके दोनों दोस्त नहाने चले गए और वह अकेला ही कार में बैठा हुआ था। इस दौरान अचानक कुछ महिलाओं ने आकर कार हटाने को कहा। कार स्वयं का दोस्त चलाकर लाया था। स्वयं ने महिलाओं की बात सुनकर कार को खुद हटाकर दूसरी जगह पार्क करने का फैसला किया। जैसे ही उसने कार बैक साइड में ली तो एक कार से टकरा गया। फिर वहां से निकालने के लिए उसने स्पीड दी तो इको गाड़ी तेज रफ्तार से बेकाबू होकर श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। और आगे जाकर उन्हें श्रद्धालुओं की वैन को भी टक्कर मार दी।