Aapka Rajasthan

Chittorgarh वंदेभारत से यात्रियों की दूरी लगभग खाली लगा रही फेरे

 
Chittorgarh वंदेभारत से यात्रियों की दूरी लगभग खाली लगा रही फेरे

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ होकर गुजरने वाली लग्जरी ट्रेन वंदेभारत को शुरू हुए साढ़े सात माह हो चुके हैं लेकिन, इसमें यात्री भार में अब तक इजाफा नहीं हो पा रहा है। रेलवे की ओर से इस ट्रेन को लेकर कई दावे किए गए थे। सबसे बड़ा दावा तेजी से गंतव्य तक पहुंचाने का था, जो धरातल पर सही साबित नहीं हुआ। ऐसे में लोगों का इस ट्रेन के प्रति मोह भंग हो रहा है। चित्तौडग़ढ़ स्टेशन से होकर गुजरने वाली उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदेभारत ट्रेन 24 सितंबर 2023 से शुरू हुई थी। इसके बाद से ही इस ट्रेन में 50- 60 प्रतिशत से ज्यादा यात्री भार नहीं रहा। ट्रेन में किराया अधिक होने के साथ ही गतंव्य तक पहुंचने में समय अधिक लेने के चलते भी यात्री इस लग्जरी ट्रेन में सफर करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

यह ट्रेन जयपुर पहुंचने वाली अन्य ट्रेनों से मात्र एक से डेढ़ घंटा पहले ही गंतव्य तक पहुंच रही है। जबकि इसके शेड्यूल को सही तरीके से सेट किया जाए तो यह अन्य ट्रेनों से दो से ढाई घंटे पहले गंतव्य तक पहुंच सकती है। उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदेभारत ट्रेन संख्या 20979 सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पहुंचती है। इस सफर में यह ट्रेन 1 घंटा 35 मिनट का समय लेती है। इसी तरह वापसी में चित्तौड़ स्टेशन से रात 7.55 बजे ट्रेन रवाना होती है और उदयपुर सिटी स्टेशन रात 10.08 बजे पहुंचती है। ऐसे में उसी दूरी का यह ट्रेन 2 घंटा 13 मिनट का समय ले रही है।

क्रॉसिंग के लिए रुकती है ट्रेन

यात्रियों के अनुसार इस ट्रेन में 985 रुपए टिकट है। खाना साथ में लेने पर टिकट की राशि बढ़कर 1330 रुपए हो जाती है। ट्रेन की रफ्तार अधिक है लेकिन, मार्ग में कई जगह अन्य ट्रेनों को क्रॉसिंग देने के लिए इसे रोका जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन छह से सवा छह घंटे का समय उदयपुर से जयपुर के बीच ले रही है। क्रॉसिंग के समय को ध्यान में रखकर वंदेभारत के समय को परिवर्तित किया जाए तो यह ट्रेन समय से पौन से एक घंटा पूर्व गंतव्य तक पहुंच सकती है।