Aapka Rajasthan

Chittorgarh डेटा पर साइबर ठगों की नजर, गोपनीयता भंग होने से बढ़ी धोखाधड़ी

 
Chittorgarh डेटा पर साइबर ठगों की नजर, गोपनीयता भंग होने से बढ़ी धोखाधड़ी

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, ऑनलाइन ठगी के बढ़ते जाल ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रखी है। लोगों का डाटा चोरी कर ठगी की जा रही है। आपके लिए 5 लाख या 10 लाख रुपए लोन का ऑफर है, बिना सिक्यूरिटी के आपको दे रहे हैं, कुछ ही मिनट में लोन, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट नहीं है। इसके लिए लिंक पर क्लिक करें। अमूमन ऐसे मैसेज हर मोबाइल धारक के पास पहुंच रहे हैं। लुभावने मैसेज भेजकर साइबर ठग न केवल डाटा चोरी कर रहे हैं, बल्कि आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।

सोशल मीडिया के जमाने में जरा सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर रही है। देश में विभिन्न गैर सरकारी एप के साथ सरकारी एप के जरिए भी हमारा डाटा सार्वजनिक व शेयर हो रहा है। इससे हमें शिकार बनाया रहा है। हमारे डाटा की निजता खत्म हो रही है। साइबर ठग इसका कई तरह से दुरुपयोग कर रहे हैं। जब कोई उपभोक्ता अपनी व्यक्तिगत जानकारी कम्पनियों को देते हैं, तो वे उन्हें यह डाटा सौंपते हैं और उम्मीद करते हैं कि इसकी सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएंगे। कम्पनियों के लापरवाह कुप्रबंधन के चलते हमारा व्यक्तिगत डेटा गलत हाथों में भी पहुंच रहा है। इसके बुरे परिणाम सामने आ रहे हैं।

ये बरतें सावधानी

● किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें।

● बैंक अधिकारी कभी ओटीपी नम्बर नहीं पूछते।

● बैंक सम्बंधी जानकारी किसी से शेयर नहीं करें।

● ओटीपी नम्बर किसी को नहीं बताएं।