Aapka Rajasthan

Chittorgarh शादी को लेकर हुए विवाद में प्रेमी युगल को अगवा कर पेड़ से बांधकर पीटा

 
Chittorgarh शादी को लेकर हुए विवाद में प्रेमी युगल को अगवा कर पेड़ से बांधकर पीटा
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ जिले में पारसोली थाना क्षेत्र के बिछोर गांव से एक दंपती का नाता विवाह के झगड़े को लेकर अपहरण करने व पेड़ से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पारसोली थाना पुलिस ने युवक को सांवलियाजी अस्पताल में भर्ती कराया है पर अब तक उसके बयान दर्ज नहीं किए हैं।जानकारी के अनुसार पारसोली थाना क्षेत्र के मक्खनपुरा निवासी रामलाल (25) पुत्र नारायण लाल रेबारी ने एक महिला से नाता विवाह किया था। इसके बाद से ही उसके पुराने ससुराल पक्ष के लोग नाता विवाह राशि की मांग कर रहे थे। 25 सितम्बर को करीब दर्जन भर लोग बिछोर पहुंचे, जहां रामलाल व उसकी पत्नी के साथ बहन के घर ठहरा हुआ था।

आरोपी दोनों का अपहरण कर ले गए। रामलाल ने बताया कि घटना के बाद उसकी बहन थाने गई पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। रामलाल ने बताया कि आरोपी उसे भील गट्टी गांव के जंगल में ले गए और वहां पेड़ से बांधकर मारपीट की। हालत बिगड़ने पर दंपती को आरोपी बेगूं में छोड़कर भाग छूटे। पीड़ित युवक बेगूं थाने पहुंचा तो उसे पारसोली थाना क्षेत्र का मामला होने की बात कहकर चलता कर दिया। इधर पारसोली थाना प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सांवलियाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारसोली थाने में अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित युवक ने विनोद, बगदीराम, देवीलाल, भंवरलाल आदि पर अपहरण व मारपीट का आरोप लगाया है।