Aapka Rajasthan

Chittorgarh चार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आएंगे चित्तौड़

 
Chittorgarh  चार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आएंगे चित्तौड़

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया का काम मंगलवार से जोर पकड़ेगा। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, चार अप्रेल को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना नामांकन पत्र भरेंगे। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ लेगा। मंगलवार को जोशी के नामांकन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे। वहीं, चार को आंजना के नामांकन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का आना प्रस्तावित है। फिलहाल, भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी गांव-गांव प्रचार एवं नुक्कड़ सभा करने में जुटे हैं। वहीं, अब चुनावी रण में भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के उतरने का भी इंतजार है। इससे चुनावी सरगर्मी और तेज होने के आसार हैं।

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों पर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान को धार देना शुरू कर दिया है। कोई प्रत्याशी धार्मिक स्थलों पर पहुंच पूजा-अर्चना कर लोगों से सम्पर्क कर रहा है तो कोई घर-घर दस्तक देकर वोट की अपील करते दिखाई पड़ रहा है। प्रत्याशियों के अलावा अब ग्राम पंचायत तथा निकायवार टोलियां भी प्रचार पर निकल पड़ी है। युवाओं और महिलाओं का दल भी मैदान में निकल पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के नामांकन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ व अन्य नेता भी सम्मिलित होंगे।

गांव-ढाणी तक पहुंचने लगा चुनाव प्रचार

चुनाव का प्रचार अभियान अब शहर व कस्बों से निकल कर गांव- ढाणी तक पहुंच गया है। गांवों में सुबह से रात तक प्रत्याशियों व समर्थकों के पहुंचने का दौर जारी है। प्रत्याशी गांवों में पहुंचकर चौपाल पर अपनी बात रख रहे हैं। यह दौर देर रात तक जारी रहता है।

भाजपा में मोदी-शाह का क्रेज

भाजपा खेमे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर क्रेज है। स्थानीय नेताओं का प्रयास है कि दोनों नेताओं की एक-एक सभा हो जाए तो काफी लाभ मिलेगा। चित्तौडग़ढ़ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खुद मैदान में हैं, इसलिए इस बार पार्टी का पूरा फोकस है।