Aapka Rajasthan

Chittorgarh चहक 98, अनुश्री 95.8, कृति को 93.4% अंक मिले, बेटियां रहीं आगे

 
Chittorgarh चहक 98, अनुश्री 95.8, कृति को 93.4% अंक मिले, बेटियां रहीं आगे

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा अन्‍य तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मार्क्स वैरिफिकेशन, फोटो कॉपी व पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले ही परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके अनुसार परिणाम घोषित होने की तिथि से चौथे दिन से 8वें दिन तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसी तरह उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 19वें दिन से 20 वें दिन तक तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 24वें दिन से 25 वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।

90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल, ऐप पर होगी फोटो पब्लिश

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो ऐप पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के रिपोटर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए रिपोर्टर के इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें।  चित्तौड़गढ़ के शास्त्री नगर निवासी लक्ष्य जैन ने बिरला शिक्षा केंद्र में पढ़ाई करते हुए 12वीं क्लास में 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है। लक्ष्य ने अपनी पढ़ाई का क्रेडिट गुरुजनों, पिता सुधीर जैन, माता निशा जैन को दिया। लक्ष्य का कहना है कि वे आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। अभी लक्ष्य का फाउंडेशन की कोचिंग के लिए भीलवाड़ा रह रहा है।