Chittorgarh टूटी सड़कें और गहरे गड्ढे बने लोगों के लिए परेशानी का सबब
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ विश्वपटल पर पहचान बना चुका चित्तौड़गढ़ शहर के अंदर से गुजर रही टूटी सड़कों को लेकर परेशान है। हालात यह हैं कि सड़कों पर बड़े और गहरे गड्ढे हो रहे हैं। ऐसे में आए दिन यहां हादसों की आशंका रहती है। कई बार तो दोपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं लेकिन, अफसरशाही की निगाहें इन गड्ढों को नहीं देख पा रही हैं। शहर की सडक़ों के हालात यह हैं कि कई जगह सड़क जमीन में धंस गई और गहरे गड्ढ़े हो चुके हैं। वहीं, कई जगह से सड़क एक किनारे से दूसरे किनारे तक टूट चुकी है। शहर में पुरानी पुलिया से सहकार सर्किल तक कई स्थानों पर सड़क के जमीन के धंसने से गड्ढे हो चुके हैं। इसके आगे चलें तो लखारी घाटी से जूना बाजार की ओर जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त है। पावटा चौक से बूंदी रोड की ओर भी सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। वहीं, प्रताप सर्किल से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है।
इन स्थानों परसड़कें बदहाल
● कपासप चौराहे के पास
● बेड़च नदी पुलिया
● कीरखेड़ा चौराहा
● गंभीरी नदी पुलिया के पास
● सेंती मुय मार्ग पर
● प्रताप नगर कॉलोनी
● मीरा मार्केट क्षेत्र में
● गांधीनगर क्षेत्र
● राणा सांगा मार्केट
● न्यू क्लॉथ मार्केट समेत शहर के अन्य स्थान
हादसों की रहती है आशंका
शहर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों से हमेशा हादसों की आशंका रहती है। अक्सर दोपहिया वाहन चालक इनमें फंस कर चोटिल हो जाते हैं। फिर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कोस कपड़ों से धूल झाड़ कर चले जाते हैं।
