Chittorgarh में हादसे में कार सवार दंपती की मौत, दो पुत्रियां व एक पुत्र गंभीर घायल

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,शहर के सिक्सलेन के पास बुधवार देर रात हुए हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। उनकी दो बेटियां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर अहमदाबाद लौट रहा था।
Jaipur बिजली मीटर जला, पैसे जमा कराने पर भी बदला नहीं तो बिना मीटर होगी बिजली सप्लाई
अहमदाबाद के विनोबा भावे नगर विंजोल निवासी शत्रुघ्न तिवारी (41) अपनी पत्नी सरिता (38), दो बेटियों पायल (18), पलक (16) और बेटे तेजस्वी (11) के साथ कार से बिहार से अहमदाबाद जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे नरपत के खेड़ी पुलिया से उदयपुर की ओर आधा किलोमीटर दूर सांवलिया होटल के पास कार अज्ञात वाहन से टकरा गई।
तेज आवाज सुनकर कुछ दूर खड़े लोग पास पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम, सदर थाना व 108 को सूचना दी गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक शत्रुघ्न की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी सरिता व तीनों बच्चों को श्रीसांवलियाजी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सरिता की भी मौत हो गई।
पायल, पलक और तेजस्वी की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया। सदर थाना एसआई सुरेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। हालांकि टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके पर नहीं मिला। मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान हो गई।
जिसके मुताबिक परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गुजरात के अहमदाबाद में कारोबार कर रहा है. परिवार संभवत: बिहार के पीहर में सरिता की शादी समारोह के चलते वहां गया था। लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस ने अहमदाबाद और बिहार में परिजनों से संपर्क कर सूचना दी। उनके आने तक शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया।