बस ड्राईवर ने पहले मारी टक्कर फिर बुजरुग को सड़क किनारे ले जाकर पटका, CCTV में कैद हुई झकझोर देने वाली घटना

चित्तौड़गढ़ में एक बस ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक दर्द से तड़प रहे वृद्ध को घसीटते हुए सड़क किनारे फेंक गया। करीब तीन-चार मिनट तक आरोपी मौके पर ही रहा। इसके बाद वह आसानी से बस लेकर फरार हो गया। घटना 3 जून को सुबह 6 बजे चित्तौड़गढ़ शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।
समय पर उपचार न मिलने से हुई मौत
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वृद्ध काफी देर तक सड़क किनारे दर्द से तड़पता रहा। काफी देर बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक वृद्ध की पहचान रामदेवजी का चंदेरिया निवासी रणजीत सिंह (60 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों को लगा बीमारी से वृद्ध की मौत
घायल वृद्ध के परिजनों को शुरू में लगा कि बीमारी से उसकी मौत हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रणजीत सिंह के भाई राधेश्याम सिंह ने 7 जून को मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि बस मध्य प्रदेश के नीमच जिले की है। अब बस मालिक और ड्राइवर की पहचान की जा रही है। जल्द ही ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी। जयपुर के चाकसू में नेशनल हाईवे-52 पर तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर 200 मीटर दूर जा गिरा।