Aapka Rajasthan

होली के बाद रेलवे का बड़ा तोहफा! वलसाड-खातीपुरा और उदयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढ़े रूट और टाइमिंग की डिटेल

 
होली के बाद रेलवे का बड़ा तोहफा! वलसाड-खातीपुरा और उदयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढ़े रूट और टाइमिंग की डिटेल 

चितौडगढ़ न्यूज़ डेस्क -भारतीय रेलवे ने होली और ग्रीष्मावकाश को लेकर यात्रियों को सुविधा देने का निर्णय लिया है। रेलवे यात्रियों के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। वलसाड-खातिपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल ट्रेन और चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। दोनों ट्रेनें सप्ताह में एक दिन ही चलती हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातिपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और 27 मार्च को गुरुवार को दोपहर 1:50 बजे वलसाड से रवाना होगी। जो शुक्रवार को सुबह 8.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मार्च, 21 मार्च और 28 मार्च को शुक्रवार को शाम 7:05 बजे खातीपुरा से रवाना होगी। जो शनिवार को दोपहर 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी
यह ट्रेन वलसाड और खातीपुरा के बीच कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेल सेवा में 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 सेकंड स्लीपर, 02 सेकंड जनरल क्लास और 02 गार्ड कोच सहित कुल 22 कोच होंगे

उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा
ट्रेन संख्या 09651, उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 मार्च और 25 मार्च को प्रत्येक मंगलवार को रात 11:00 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 07.10 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी और 07.20 बजे रवाना होगी। फिर यह ट्रेन गुरुवार को देर शाम 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652, पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मार्च, 20 मार्च एवं 27 मार्च को प्रत्येक गुरूवार को पटना से प्रातः 6:00 बजे प्रस्थान करेगी। 

जो अगले दिन प्रातः 4:00 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी तथा 4:10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन इस रेल सेवा मार्ग पर राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, ऐरन एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकॉनमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 पावर कार कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।