यात्रीगण कृपया ध्यान दे! असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव, सफर से पहले यहां देखे नया टाइम शेड्यूल

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं ट्रेन संचालन से संबंधित कारणों से असरवा-आगरा कैंट के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन गाड़ी संख्या 01920, असरवा-आगरा कैंट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा के लिए किया गया है। ये परिवर्तन 12 जून से प्रभावी होंगे तथा ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान समय में केवल कुछ स्टेशनों पर परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब यह ट्रेन असरवा स्टेशन से पूर्व निर्धारित समय शाम 6 बजे के स्थान पर 10 मिनट पहले यानि शाम 5:50 बजे रवाना होगी।
इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर हिम्मतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी एवं मावली स्टेशनों से नए परिवर्तित समय पर गुजरेगी। हालांकि यह ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन आगरा कैंट स्टेशन पर पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी, इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। समय परिवर्तन का उद्देश्य ट्रेनों की समयपालनता बनाए रखना तथा मार्ग में सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। रेलवे ने बताया कि यह परिवर्तन अस्थाई नहीं है, बल्कि नियमित संचालन के तहत लागू किया गया है तथा यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन का अपडेट समय अवश्य देख लें। चित्तौड़गढ़ जिले के यात्रियों के लिए विशेष सूचना इस ट्रेन का चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया स्टेशन पर भी ठहराव है।
यहां यह ट्रेन देर रात 1:33 बजे आती है तथा 2 मिनट रुकने के बाद 1:35 बजे रवाना होती है। चूंकि चंदेरिया स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव यथावत है, इसलिए जिले के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में असुविधा नहीं होगी, लेकिन चूंकि पहले के स्टेशनों पर समय में परिवर्तन हो चुका है, इसलिए ट्रेन के सही समय का पालन करना आवश्यक होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट अथवा नजदीकी स्टेशन से ट्रेन के नए समय की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही समय पर स्टेशन पहुंचकर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।