Aapka Rajasthan

Chittorgarh में नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में हुआ जबरदस्त हंगामा, कांग्रेस पार्षद ने की भाजपा पार्षद को मारने की कोशिश

 
Chittorgarh में नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में हुआ जबरदस्त हंगामा, कांग्रेस पार्षद ने की भाजपा पार्षद को मारने की कोशिश

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,नगर परिषद की बोर्ड बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस पार्षद अपनी मर्यादा भूल गये और गाली गलौज करते हुए भाजपा पार्षद को जान से मारने की कोशिश की, जिसके बाद भाजपा सदस्य बैठक का बहिष्कार कर वहां से चले गये. इससे पहले भाजपा पार्षद ने यह कहकर बैठक शुरू नहीं होने दी कि अध्यक्ष उनकी एक भी बात नहीं सुनते। करीब 45 मिनट की बहस के बाद बैठक शुरू हुई। बैठक खत्म होने के बाद भाजपा पार्षद व कांग्रेस पार्षद थाना कोतवाली पहुंचे। वहीं, सभापति ने इस हंगामे को प्री प्लान बताया।

Rajasthan Breaking News: मंत्री ममता भूपेश के आवास पर महिला फरयादी के साथ बदतमीजी का वीडियों वायरल, बीजेपी ने की कड़ी निंदा

रविवार को नगर परिषद में तीन बजे बोर्ड की बैठक होनी थी। जैसे ही 3 बजे बैठक शुरू होने वाली थी, भाजपा पार्षद हरीश इनानी, छोटू सिंह, बालकिशन भोई, सुरेश झंवर, नरेंद्र पोखरना, अविनाश शर्मा, अनिल इनानी ने सभापति की किसी की बात नहीं मानने की बात कहकर बैठक रोक दी. बैठक। .

भाजपा पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया और बैठक छोड़कर चले गए। इस दौरान एक कांग्रेस पार्षद विजय चौहान ने भाजपा पार्षद छोटू सिंह को जान से मारने की भी कोशिश की। इससे पहले बैठक 45 मिनट देर से शुरू हुई, इसका कारण यह रहा कि भाजपा पार्षद शूरू ने हंगामा किया और सभापति से अपनी हठधर्मिता छोड़कर उन लोगों की बात सुनने की मांग की. उनका कहना है कि सभापति हर बैठक में हमारी बात नहीं सुनते।

Rajasthan Politics News : राजस्थान में जेपी नड्डा के आने से पहले संगठन में बड़ा बदलाव, बीजेपी ने बदले 8 जिलाध्यक्ष

बैठक शुरू होने के बाद भाजपा नगरसेवक छोटू सिंह ने बीच में सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर आपत्ति जताई। इस आपत्ति पर कांग्रेस पार्षद विजय चौहान इतने भड़क गए कि उन्होंने सभा के बीच में छोटू सिंह को गाली देते हुए जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान अन्य पार्षद भी दौड़ते हुए आए और बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि बीजेपी के सभी पार्षद बैठक का बहिष्कार करते हुए चले गए. इसके बाद सभापति संदीप शर्मा ने बैठक जारी रखते हुए बजट का मुद्दा पेश किया। सभागार में सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, आयुक्त रविन्द्र यादव सहित समस्त कांग्रेसी पार्षद उपस्थित थे। बैठक खत्म होने के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने एसएचओ विक्रम सिंह को शिकायत सौंपी.