Chittorgarh के गार्डन में 4 फीट लंबा मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, रावतभाटा में मंगलवार की रात राणा प्रताप सागर बांध के पास बगीचे में 4 फीट लंबे मगरमच्छ के आने से हड़कंप मच गया. सबसे पहले जीरो बैरियर पर मगरमच्छ को ड्यूटी दे रहे होमगार्ड ने देखा। जिसने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
VIDHYADHAR PARK: जयपुर के विद्याधर बाग़ में घूमने की सम्पूर्ण जानकारी, जानिए इसके बारे में
इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ लोहे की रेलिंग के दूसरी तरफ स्टेप गार्डन की तरफ था। जिससे लोग मगरमच्छ के पास गए और मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बनाने लगे। जिससे मगरमच्छ क्रोधित हो गया और मुंह खोलकर बैठ गया।
कुछ ही देर में भैंसरोड़गढ़ वन्यजीव अभयारण्य के वनकर्मी विनोद यादव, राजेंद्र चौधरी और वन्यजीव प्रेमी हरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। वनकर्मियों ने भीड़ को मौके से हटाया। जिसके बाद करीब आधे घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला, मगरमच्छ को पकड़कर चंबल नदी में बोटघाट के पास छोड़ दिया.