Chittorgarh में राजस्थान पटवार संघ सात सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन पर बैठा, कहा-सात सूत्रीय मांगे मानने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
Nov 23, 2022, 12:13 IST

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,राजस्थान पटवार संघ की सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्रदेशभर के अनुमंडल मुख्यालयों पर एक दिवसीय आमरण अनशन रखा गया, जबकि राजस्व मंडल के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार का अनशन नौवें दिन भी जारी रहा. अजमेर में। पटवार संघ के अध्यक्ष राजेश मेघवाल ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर निम्बाहेड़ा उपशाखा के सभी पटवारी धरना व भूख हड़ताल पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सात सूत्रीय मांग पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है तब तक संघ के आदेशानुसार मांगों को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. पटवार संघ अनुमंडल निंबाहेड़ा उपाध्यक्ष ऐनू रोज, मंत्री चंद्रपाल, कोषाध्यक्ष बालचंद मीणा, संयुक्त मंत्री मुकेश बैरवा सहित अन्य पटवारी विक्रम चौधरी भगवती रावत, विकास धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, प्रियंका बंबोदा, अनीता मीणा, रोहिताश खोखर आदि मौजूद रहे. अनुमंडल कार्यालय।