Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में महिला परिवहन अधिकारी को अवैध वसूली करते पकड़ा, कांग्रेस और बीजेपी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप

 
Rajasthan Breaking News:  चित्तौड़गढ़ में महिला परिवहन अधिकारी को अवैध वसूली करते पकड़ा, कांग्रेस और बीजेपी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की पोल खोलता एक और सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। ख़ास बात ये है इस ताज़ा मामले में परिवहन दस्ते की एक टीम को एक विधायक द्वारा लाइव रेड में अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। हाईवे पर चौथ वसूली करने वाली महिला परिवहन अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर राजनीति भी तेज हो चली है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस-बीजेपी को भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है। 

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान, कहा- मानेसर जाने वाले 5 विधायकों को जब मंत्री बना सकते हैं तो पायलट को सीएम क्यों नहीं

01

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने फिल्मी अंदाज में आरटीओ विभाग की महिला अधिकारी के अवैध चौथ वसूली का खुलासा किया है।  इसपर आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के आसपास के चारों तरह हाईवे पर रोजाना आरटीओ विभाग द्वारा की जाने वाली लगभग 18 से 20 लाख रुपए की अवैध वसूली का विरोध हम कई सालों से करते आ रहे हैं। अब तो इस भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले बीजेपी के विधायक का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जबकि यही भ्रष्टाचार का खेल इन भाजपा विधायक के पहले के कार्यकाल में भी बदस्तूर जारी था, लेकिन बीजेपी की सरकार थी तब ये भाजपा विधायक इस भ्रष्टाचार पर क्यों खामोश थे यह समझ से परे हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है। 

आबू रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर की चपेट में आने से तीन बाइक सवार की दर्दनाक मौत

01

जानकारी के मुताबिक़ निम्बाहेड़ा रोड पर जब परिवहन विभाग का एक दस्ता सड़क किनारे खड़े होकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली में लगा हुआ था, तब अचानक वहां भाजपा विधायक चन्द्रभान आक्या धमक पड़े। विधायक को वहां देखकर वसूली कर रहे परिवहन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। ट्रक चालकों और अन्य वाहनों को रोककर वसूली करती टीम में निरीक्षक एवं गार्ड शामिल थे। वसूली करते कार्मिकों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद विधायक ने उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई।

01

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने आरोप लगाया कि मौके पर जब वे पहुंचे तो परिवहन विभाग के गार्ड ट्रक चालकों से 200 से 500 रुपए की राशि अवैध रुप से वसूल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस में कई ट्रक चालकों ने विभाग के निरीक्षक के सामने ही इस बात की शिकायत भी दर्ज करवाई है।