Aapka Rajasthan

Chittorgarh में किसान गोष्ठी व तकनीकी कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, 55 किसानों ने लिया भाग

 
Chittorgarh में किसान गोष्ठी व तकनीकी कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, 55 किसानों ने लिया भाग

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र वल्लभनगर, उदयपुर 2 के शुभारंभ अवसर पर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रातीचड़जी का खेड़ा में किसान गोष्ठी एवं तकनीकी कृषि प्रदर्शनी में 55 किसानों ने भाग लिया.

Rajasthan Breaking News: मंत्री ममता भूपेश के आवास पर महिला फरयादी के साथ बदतमीजी का वीडियों वायरल, बीजेपी ने की कड़ी निंदा

किसान गोष्ठी में जिला सांसद सीपी जोशी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र कुमार तोमर, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार ने किसानों को संबोधित किया. किसानों को कृषि योजनाओं व नई कृषि तकनीकी जानकारी व ड्रोन आदि की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रतनलाल सोलंकी ने मृदा स्वास्थ्य व पोषक तत्व प्रबंधन की तकनीकी जानकारी भी दी।

Rajasthan Politics News : राजस्थान में जेपी नड्डा के आने से पहले संगठन में बड़ा बदलाव, बीजेपी ने बदले 8 जिलाध्यक्ष

कृषि प्रदर्शनी में जिले के किसान मोहनलाल तुसावड़ा ने मधुमक्खी पालन से तैयार शहद के स्टाल में उपस्थित अतिथियों को शहद उत्पादन एवं शहद की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी. साथ ही जिले के जैविक किसान प्रह्लाद उपाध्याय ने केली की जैविक देसी खाद से बनने वाले कद्दू के बड़े फल का प्रदर्शन किया. साथ ही भ्रमण के दौरान किसानों ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया।