Aapka Rajasthan

Chittorgarh शिविर में 101 यूनिट रक्तदान, शतरंज प्रतियोगिता आज से

 
Chittorgarh शिविर में 101 यूनिट रक्तदान, शतरंज प्रतियोगिता आज से
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क,   माहेश्वरी समाज के उत्तपति दिवस महेश नवमी पर मनाए जा रहे 10 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत नगर सभा के आतिथ्य में चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर श्री सांवलिया चिकित्सालय में आयोजित किया गया।कार्यक्रम प्रभारी ललित लड्ढा ने बताया भगवान महेश की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीपड्ढ्ढा, निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधरानी, महेश नवमी कार्यक्रम के राष्ट्रीय सह संयोजक शशांक बिरला, प्रदेश महामंत्री नितेश लढ्ढा, महासभा नगर अध्यक्ष राकेश मंत्री, नगर महामंत्री शैलेंद्र झंवर, अर्जुन मूंदड़ा, ओम प्रकाश तोषनीवाल, युवा संगठन जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी,  जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल हेड़ा, महेश नवमी के जिला संयोजक नरोत्तम हेड़ा ,कार्यक्रम के प्रभारी शांतिलाल भराड़िया, विजय अजमेरा, भरत माहेश्वरी, अशोक कलंत्री, सत्यनारायण ईनाणी, लविश मुंढड़ा, आशीष मंत्री, जगमोहन राठी आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया।

विजय अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की बेटियों मेघा आगाल, अस्मिता मालीवाल, वंशिका मुंदड़ा, प्रीति मुंदड़ा, माधवी चेचानी, भारती काबरा ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा कई समाजजनों ने भी रक्तदान् किया। संगठन के राकेश खटोड़ ने बताया कि जोड़ों ने भी रक्तदान कर मिसाल पेश की। जिला सांस्कतिक मंत्री दीपक आगाल ने बताया की रक्तदान के महत्व व रक्त की जागरूकता के लिए इस अवसर पर तीन डॉक्टर दंपती ने भी रक्तदान किया। शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया।

तीन वर्गों में होगी प्रतियोगिता

शतरंज प्रतियोगिता के प्रभारी निलेश बल्दवा व कैलाश भूतडा़ के अनुसार महेश नवमीं पर समाज बंधुओं के लिए चित्तौडगढ़ नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान और चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ व चित्तौड़ चैसकिंग अकादमी के सहयोग एवं माहेश्वरी वूमेंस चैस क्लब व माहेश्वरी युथ चैस क्लब के संयुक्त रुप से आयोजित शतरंज चैम्पियनशिप का दो दिवसीय आयोजन 11 व 12 जून को प्रतापनगर स्थित माहेश्वरी भवन में होगा। नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राकेश मंत्री ने बताया कि शतरंज चैम्पियनशिप का शुभारंभ 11 जून को सुबह 9:30 किया जाएगा। यह चैम्पियनशिप तीन वर्गों में अंडर-13 लड़के और लड़कियों, अंडर-19 लड़के और लडकियों एवं सीनियर महिला और पुरुष वर्ग मे खेली जाएगी। शतरंज चैम्पियनशिप के मुख्य प्रायोजक महाराजा इटालिया चित्तौड़गढ़ व किशनगढ़ ग्रुप ने बताया कि चैम्पियनशिप में श्रेष्ठ चयनित 20 बालक, बालिका, महिला और पुरुष को नकद 6000 रुपए और 20 ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाएंगे।