Aapka Rajasthan

Bundi में पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 
Bundi में पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के नृसिंहपुरा गांव में पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े व अनबन हत्या तक पहुंच गई। देर रात 1 बजे पत्नी ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया, उसने कुल्हाड़ी से पति की गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। फिर हत्या को लूटपाट का रूप देने का षड्यंत्र भी रचा, लेकिन पुलिस जांच में हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने ने हत्या करना कबूल कर लिया। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पति मेरे साथ मारपीट करता था और हमेशा परेशान करता था। मैं पति से छुटकारा पाना चाहती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी। नृसिंहपुरा गांव निवासी राजू उर्फ राजेंद्र गुर्जर (30) शनिवार रात को खेत पर बने अपने मकान में सोया था। उसकी पत्नी ममता गुर्जर 2 पुत्रियों व एक पुत्र के साथ बाहर सो रही थी। जब राजू गहरी नींद में सो गया तो पत्नी ने कुल्हाड़ी से राजू की गर्दन काट दी। इस दौरान राजू के पुत्र व पुत्रियां जाग गए। वे घबराकर चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर परिजन व अन्य लोग भी दौड़कर आए तो पत्नी ने उनको बताया कि अज्ञात लोग आए थे, कानों की सोने की मुर्कियां ले गए और पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मृतक राजेंद्र सिर्फ वही नकारात्मक खबर, जो आपको जानना जरूरी है... हिंडौली. कमरे में सामान बिखेर दिया, ताकि लूटपाट की वारदात लगे।

पत्नी की बताई कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही थी, ऐसे में ठोस पड़ताल शुरू की। पुलिस ने परिजनों, बच्चों, पत्नी से अलग-अलग पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई। पता लगा कि मृतक की पत्नी ने ही कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या की है। हत्या के आरोप से बचने के लिए पत्नी ने मामले को लूटपाट का बताने का षड्यंत्र रचा। मृतक के पिता श्योजीलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी, इसमें कहा कि मेरे बेटे की अज्ञात लोगों ने रात को हत्या कर दी।जब पुलिस ने खुलासा किया तो पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पति की हत्या की आरोपी पत्नी ममता गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दबलाना सीआई मनोज सिंह जाब्ते के साथ पहुंचे। एसपी हनुमानप्रसाद मीणा के निर्देश पर एएसपी उमा शर्मा और डीएसपी घनश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का मुआयना किया। नृसिंहपुरा में राजेंद्र की हत्या के आरोप में पूछताछ के बाद उसकी पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। 

पिता की हत्या, मां जेल जाएगी, तीन बच्चों का भविष्य दांव पर मृतक राजू घर बसाने के लिए उसकी पत्नी ममता को नाते लाया था। उसकी दो पुत्रियां व एक पुत्र है। इस घटना से अब पूरा परिवार बिखर गया। राजू की मौत के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है। वहीं, हत्या की आरोपी मां भी अब जेल जाएगी। ऐसे में बच्चों से पिता के साथ मां भी दूर हो जाएगी। 10 साल, 8 साल की दो बेटियां व 6 साल का बेटा है। अब वे बुजुर्ग दादाजी व राजू के भाइयों पर आश्रित हो गए हैं। बुजुर्ग दादाजी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।