Aapka Rajasthan

Bundi सतरंगी सप्ताह के तहत जिले भर में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 
Bundi सतरंगी सप्ताह के तहत जिले भर में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी   लोकसभा आम चुनाव के मध्य नजर जिले में व्यापक मतदाता जागरूकता वातावरण निर्माण के लिए बुधवार से सतरंगी सप्ताह का आगाज हुआ, जिसके तहत जिले भर में स्वीप टीम व प्रशासन द्वारा विविध आयोजनों कर जन जागृति की गई।जिला इलेक्शन आईकॉन सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में रामनगर कंजर बस्ती क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ लाखेरी में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मेहरा ने सर्वधर्म सद्भाव मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। तालेड़ा में लक्ष्मीपुरा में साथिन अर्चना चित्तौड़ा के नेतृत्व में महिला जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ठीकरदा ने रक्षा शर्मा ने रंगोली बनाकर मतदान की शपथ दिलवाई।

वहीं शहर के देवपुरा क्षेत्र में मतदान जागृति की पहचान श्याणी बुआ ने मतदाता जागरूकता के लिए जुड़ी तनीषा प्रजापत व राज्य पुरस्कार गाइड विप्रांति प्रजापत के साथ घर घर पहुंच कर चुनावी पाठशाला लगाई। मताधिकार का पाठ पढ़ाया एवं दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों से समय निकालकर मतदान करने की अपील की। इन्द्रगढ़. तहसीलदार अनिल मीणा के नेतृत्व में बुधवार को शहर के बंजारा बस्ती में मतदाताओं को नृत्य और संगीत के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अवधेश तिवारी, पटवारी रामकिशन मीणा, बंजारा बस्ती के महिला पुरुष मतदाता मौजूद रहे। वहीं इन्द्रगढ़ नगर पालिका द्वारा स्विप गतिविधियों की श्रृंखला में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।