Bundi सतरंगी सप्ताह के तहत जिले भर में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Apr 19, 2024, 07:43 IST

वहीं शहर के देवपुरा क्षेत्र में मतदान जागृति की पहचान श्याणी बुआ ने मतदाता जागरूकता के लिए जुड़ी तनीषा प्रजापत व राज्य पुरस्कार गाइड विप्रांति प्रजापत के साथ घर घर पहुंच कर चुनावी पाठशाला लगाई। मताधिकार का पाठ पढ़ाया एवं दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों से समय निकालकर मतदान करने की अपील की। इन्द्रगढ़. तहसीलदार अनिल मीणा के नेतृत्व में बुधवार को शहर के बंजारा बस्ती में मतदाताओं को नृत्य और संगीत के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अवधेश तिवारी, पटवारी रामकिशन मीणा, बंजारा बस्ती के महिला पुरुष मतदाता मौजूद रहे। वहीं इन्द्रगढ़ नगर पालिका द्वारा स्विप गतिविधियों की श्रृंखला में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।