Bundi ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

बूंदी न्यूज़ डेस्क, क्रिप्टो ट्रेडिंग व टीकोन कम्पनी के नाम पर करोड़ों रुपए निवेश कराकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी जहुर मोहम्मद को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शिल्ड अभियान के तहत साइबर पुलिस थाना व पुलिस थाना हिण्डोली की साइबर अपराधियों के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई की।मीणा ने बताया कि टीम द्वारा प्राप्त शिकायत पर आरिफ हुसैन के परिवाद पर कार्रवाई करते हुए साइबर ठग जहुर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बडौदिया पुलिस थाना हिण्डोली को तकनीकी साक्ष्यों से बाद अनुसंधान कर गिरफ्तार कर लिया। मीणा ने बताया कि दो जनवरी को फरियादी आरिफ हुसैन निवासी रामगंज मण्डी जिला कोटा ग्रामीण ने साइबर पोर्टल पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि ऑनलाइन एप में इन्वेसमेन्ट करवाने का लालच देकर रकम लगाकर 10 गुना करने का लालच दिया और फरियादी द्वारा ओर भी लोगों के द्वारा एप में रकम लगवाई गई।
बाद में राशि बढ़ाता ही गया। करीब 9 लाख रुपए इन्वेसमेन्ट करवाए गए, और जब पैसे वापस करने का समय आया, तब उसी पैसे को अलग अलग प्लेटफार्म में जैसे क्रिप्टो, ट्रेडिग एप में लगवा दिए। इन लोगों ने ऑनलाइन एप मे लगभग अलग अलग लोगों से करोड़ों रुपए ठगे। आरोपी ने राशि इन्वेस्टमेन्ट करवा ली। और अब यह एप धीरे धीरे बंद करते जा रहे है। पुलिस ने बताया कि शिकायत में कई लोग भी शामिल है। इनमे से जहर खान एवं सलीम चिश्ती भी शामिल है। साइबर पुलिस थाना बूंदी व पुलिस थाना हिण्डोली की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते ठगी का शातिर साइबर ठग जहुर मोहम्मद पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। शेष साइबर ठगों की तलाश जारी है।