Bundi अंशधारक की दुर्घटना मृत्यु पर अरबन बैंक 5 लाख रुपए की सहायता देगा
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी अरबन बैंक के संस्थापक और बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि अरबन बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है जो प्रतिवर्ष अपने सदस्यों से सुझाव लेकर बैंक व सदस्य हित में निर्णय लेता है।विधायक शर्मा रविवार को बैंक के 23वें अधिवेशन (आमसभा) को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि जिस बैक को 150 रुपए किराए के कमरे मे 50 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी से शुरू किया। आज वह अंशधारियों के विवेकपूर्ण निर्णय से वटवृक्ष बन गया। उन्होंने कहा कि इस बार पहले के मुकाबले बेनीफिट कम हुआ, जो चिता का विषय है। अधिवेशन को उपसभापति लटूर भाई व उपाध्यक्ष युद्धराज सोनी ने भी संबोधित किया। पूर्व सभापति मधु नुवाल शामिल रही।
बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा ने दुर्घटना बीमा राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। उन्होंने कहा कि संचालक मंडल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया। अब बैंक के संचालक मंडल के निर्णय अनुसार 80 वर्ष से अधिक सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज राशि में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि भी की है। बैंक के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी गोपाल सिंह ने अंशधारियों के सामने अहम बिंदुओं को पढ़ा। जिसका सदस्यों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। अधिवेशन के दौरान सदस्यों ने बैंक के कर्मचारियों को नियमित कर वेतन बढाने समेत कई सवालों के संचालक मंडल सदस्यों ने जवाब दिए। संचालन युद्धराज सोनी ने किया। चेयरमैन सत्येश शर्मा ने कहा कि बैक की डिजिटल सेवाओं में वृद्धि लगातार कर रहे हैं। बैंक ने दुकानदारों को स्केनर की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी है, जिससे दुकानदार व खाताधारक अपना लेनदेन डिजिटल कर रहे हैं
शर्मा ने कहा कि बैंक 1 अरब 13 करोड़ 17 लाख 69 हजार रुपए का पंजीगत व्यवसाय कर सहकार क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों की पालना करते हुए वर्ष 2023-24 में सकल लाभ 258.97 लाख रहा। शुद्ध लाभ 1 करोड़ 48 लाख 18 हजार अर्जित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को बैंक में आगे बढ़ाने के लिए अगर अंशधारियों का आशीर्वाद मिला तो बैंक को जिले में आगे ले जाने की परिकल्पना भी साकार होगी।