Aapka Rajasthan

Bundi में टायर फटने से कार पलटी, दो जनों की मौत

 
Bundi में टायर फटने से कार पलटी, दो जनों की मौत
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर देर रात एक कार असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार एक बालक व एक महिला की मौत हो गई व लगभग आधा दर्जन अन्य महिला व पुरुष घायल हो गए।जानकारी अनुसार भीमपुरा थाना कैथून जिला कोटा निवासी परिवार के सदस्य सांवरिया सेठ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। डाबी थाना क्षेत्र के खड़ीपुर करौंदी के बीच अचानक कार का टायर फट जाने से कार असन्तुलित हो गई। कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में भीमपुरा थाना कैथून जिला कोटा निवासी अमित लश्करी (15) पुत्र रामविलास व भंवरी बाई (52) पत्नी ओमनारायण लश्करी गंभीर घायल हो गए व सन्तोष बाई, कसूरी बाई, राजू बाई, प्रमिता, ज्योति, कविता, सुरेन्द्र घायल हो गए। सूचना पर हाइवे एम्बुलेंस व डाबी थाना पुलिस मोके पर पहुंची और घायलों को कोटा एमबीएस व मेडिकल कॉलेज लेकर गई।

कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान गम्भीर घायल अमित की मौत हो गई। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज में भंवरी बाई (52) पत्नी ओमनारायण लश्करी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार सुबह डाबी थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।