Bundi फुटवियर की दुकान का शटर तोड़कर नकदी निकाल ले गए चोर
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहर के कनकसागर तालाब की पाळ पर स्थित फुटवियर की दुकान का गुरुवार रात को शटर तोड़कर चोर 30 हजार रुपए की नकदी निकालकर ले गए। चोर दुकान का एक तरफ का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे।दुकान में गल्ले की रैक में रखी नकदी निकालकर ले गए। दुकान मालिक नेमीचंद जैन ने बताया कि रात को दुकान बंद कर गए थे। सुबह दुकान खोलने आए तो दुकान का एक तरफ से शटर टूटा हुआ मिला व दुकान के गले मे रखे 25 से 30 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। थाने से हेडकांस्टेबल प्रहलाद राम ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। मामले की जांच में जुटे।
इधर गुरुवार रात को ही चोरों ने पोस्टऑफिस के सामने स्थित रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। चोरों ने दुकान के शटर का एक तरफ का ताला तोड़ा। दूसरी तरफ का ताला नही तोड़ पाने से दुकान में चोरी वारदात होने से बच गई।