गणेश मंदिर के पास नॉनवेज दुकानों को लेकर बूंदी में मचा बवाल, सर्व हिन्दू समाज ने प्रशासन को दिया 20 जून तक का अल्टीमेटम

बूंदी में सर्व हिंदू समाज ने मीरा गेट चौराहे पर स्थित गणेश मंदिर के पास चल रही नॉनवेज की दुकानों को हटाने की मांग की है। समाज ने नगर परिषद सभापति के नाम नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा।हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक अनिल चतुर्वेदी के अनुसार मंदिर के आसपास बिरयानी और मीट की दुकानें श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं।
राज्य सरकार के नियमानुसार मंदिर से 150 मीटर की परिधि में मीट की दुकानें प्रतिबंधित हैं।ज्ञापन में बताया गया कि खाईलैंड मार्केट, ब्रह्मपुरी, नैनवा रोड और बाइपास पर कई दुकानें बिना एफएसएसआई और शॉप एक्ट लाइसेंस के संचालित हो रही हैं। साथ ही मीरा गेट चौराहे की ऐतिहासिक रानी रूप कंवर बावड़ी का प्रवेश द्वार भी अतिक्रमण के कारण बंद है।
नगर निगम आयुक्त ने 20 जून तक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सर्व हिंदू समाज ने चेतावनी दी है कि तय समय तक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सहसंयोजक मनीष शर्मा, उदय सिंह, सोनू सैनी सहित हिंदू जागरण मंच के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।