Aapka Rajasthan

Bundi रास्ते को लेकर था विवाद, तहसीलदार ने दी समझाइश

 
Bundi रास्ते को लेकर था विवाद, तहसीलदार ने दी समझाइश
 बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी फोलाई पंचायत के मोर खूंदना गांव में आमरास्ते में हो रहे अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मामला पुलिस थाने में नहीं सुलझने और जिला कलक्टर के यहां जा पहुंचने पर शुक्रवार को रायथल तहसीलदार पुष्पेन्द्र शर्मा मौक़ा मुआयना एवं दोनों पक्षों के बीच आपसी समाझाश करने मोरखूंदना पहुंचे, लेकिन विवाद का निस्तारण नहीं हो सका।

जानकारी अनुसार मोरखूंदना गांव में कंचन बाई, भूली बाई, बलराम, महावीर, भेरुलाल, भीमशंकर, किशनलाल, रमेश, देवाराम एवं रायसिंह के घरों की ओर जाने वाला आम रास्ता करीब साढ़े पांच फीट है, जिसमें वाहन घरों तक नहीं आ जा सकते हैं। मोहल्ले वासी इस रास्ते को 12 फीट करवाने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में इसी रास्ते में शांति बाई पक्का मकान का निर्माण करवा रही है, जिससे इन लोगों के घरों तक वाहन नहीं आ जा सकते। मामले की शिकायत पर ज़लिा प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को रायथल तहसीलदार पुष्पेन्द्र शर्मा, गेण्डोली कानूनगो गिरधर गोपाल गुप्ता और हल्का पटवारी हेमन्त पालीवाल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मौका मुआयना किया और आपसी समझाइश से विवाद का निस्तारण करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन सकी और और विवाद यथावत रहा। इस संबंध में तहसीलदार पुष्पेन्द्र शर्मा का कहना है कि उक्त आवास किसी अन्य व्यक्ति के खाते की भूमि पर गैर कानूनी तरीके से बने हुए हैं। मामले को दोनों पक्षों की सहमति से निपटाने के फिर प्रयास किया जाएगा।