Aapka Rajasthan

Bundi में पौने छह इंच बारिश, मकानों व दुकानों में भरा चार फीट पानी

 
Bundi में पौने छह इंच बारिश, मकानों व दुकानों में भरा चार फीट पानी

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी नैनवां में बुधवार रात को ढाई घण्टे में हुई पौने 6 इंच (141 मिमी) बारिश होने से दुगारी के कनकसागर बांध पर ढाई फीट की चादर चलने से चादर का पानी गांव में घुस जाने से बाढ़ के हालात बने हुए है। गांव की गलियां, मकान, दुकानें, व रास्तों में चार फीट पानी भरा हुआ है। रात की बारिश से दस फ़ीट भराव के कनक सागर बांध में 12.5 फीट की आवक से ढाई फीट का ओवरलो चल रहा है, जिससे गांव में बाढ के हालात हो गए है। रात को वेस्टवेयर के पास स्थित चौथमल चौहान, चांद भाई, राजेन्द्र, जगदीश के मकानों में चार-चार फीट पानी भर गया। गले तक के पानी में खड़े परिवार के लोगों को ग्रामीणों ने मकानों की छतों पर होकर निकाला। चारों तरफ से आवागमन के रास्ते बंद हो गए। निचली बस्तियों, मैन मार्केट व आस पास के घरों में पानी भर गया है। नैनवां- दुगारी मार्ग पर दुगारी पुलिस चौकी भेरू जी के पास रोड पर पानी होने के कारण आवागमन बंद है। गांव टापू बना हुआ है। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा व एसपी हनुमानप्रसाद मीणा भी दुगारी पहुंचे। गांव टापू बना होने कलक्टर व एसपी ने ट्रैक्टर में बैठकर बाढ़ की स्थिति देखी। उपखण्ड अधिकारी विनोदकुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा, थानाधिकारी महेंद्रकुमार यादव, कानूनगो ललितमोहन व पंचायत समिति के प्रधान पदमकुमार नागर भी साथ थे।

सबसे बड़ा कैचमेंट एरिया

दुगारी बांध का कैचमेंट एरिया सबसे ज्यादा है। तीन बांधों व आधा दर्जन तालाबों की वेस्टवेयर का पानी भी दुगारी बांध में पहुंच रहा है। रुनिजा, अन्नपूर्णा व खोड़ी बांध के साथ ही खानपुरा तालाब, ग्वाला तालाब के वेस्टवेयर का पानी दुगारी बांध में पहुंचने से बांध ओवरलो चल रहा है। जिला कलक्टर ने बाढ़ प्रभावित लोगों के रहने व भोजन की व्यवस्था के इंतजाम करने के अधिकारियों निर्देश दिए।