Aapka Rajasthan

Bundi अंबिका माता मंदिर के निकट बावड़ी की सफाई में जुटे रहे श्रमवीर

 
Bundi अंबिका माता मंदिर के निकट बावड़ी की सफाई में जुटे रहे श्रमवीर
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र में धार्मिक स्थल अम्बिका माता मन्दिर परिसर की बावड़ी में श्रमदान के लिए दर्जनों ग्रामीण, महिलाएं, युवक-युवतियां एवं जनप्रतिनिधि पहुंचे। एक घंटे तक चले अभियान में पहली सीढ़ी से लेकर नीचे दरवाजे की चौकी तक सफाई हुई है। बांसी सरपंच सत्यप्रकाश के सानिध्य में बावडी में पहुंचे। बावड़ी की सीढ़ियां व परिसर का पटान गर्मी से गर्म होने से नलकूप चलाकर सीढ़ियों व परिसर को पानी से भिगोकर नंगे पैर माता के जयघोष के साथ बावड़ी में ग्रामीणों ने प्रवेश किया। तथा सीढ़ियों पर जमा गंदगी को झाडू से कचरे को एकत्रित करके तगारियों से भरकर बावडी में ग्रामीणों ने मानव श्रंखला बनाई, तो बाहर महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जमा गंदगी के कचरे को बाहर निकाला।

महिलाएं मंगल गीत के गाते हुए श्रमवीरों के साथ स्वच्छता में भागीदारी निभाई नजर आई है। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भवानीशंकर सैनी, हुक्मचन्द शर्मा, गणेश शर्मा, छोटूलाल सैनी, हेमराज सैनी, प्रहलाद नामा, शंकरलाल प्रजापत, महिला सावित्री गुर्जर, सुगना, अल्का सैनी, रीना स्वामी, कांता शर्मा, सुमित्रा शर्मा, सुशीला शर्मा, राममूर्ति शर्मा, रतनीदेवी शर्मा, शान्ति सैनी, गणेशी नामा, ब्रहमा गुर्जर, प्रेमबाई गुर्जर, भंवरीबाई आदि श्रमवीर भगीरथ बनें है।

50 से अधिक लोगों ने किया श्रमदान

सुवासा /तालेड़ा. अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को सुवासा कस्बे के हनुमान मंदिर परिसर पर वर्ष 1642 में बनी प्राचीन गणेश बावड़ी पर 50 से अधिक ग्रामीणों ने फावड़ा-तगारी चलाकर व झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर श्रमदान किया। के आहवान पर सुबह 6:30 बजे से ही लोगों ने बावड़ी पर पहुंचना शुरू कर दिया।