Bundi कार्तिक मेला में विद्यालयों के बच्चे आज देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां
Nov 27, 2024, 15:33 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी कार्तिक मेला में रंगारंग सांस्कृतिक एवं भजन संध्या में कलाकारों ने गीत व भजनों की प्रस्तुतियां दी। केशव रंगमंच पर भजन गायक छोटूसिंह रावणा ने भगवान श्रीराम, कृष्ण, सांवरिया सेठ पर भजन गाए। श्री राम मंदिर निर्माण, मोदी सरकार पर भी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। राम जी ओ मेरे राम जी, सांवरिया बाबा के जयकारों के साथ सांवरिया सेठ पर भजन गाए। गायक ने रानी पद्मावती, महाराज प्रताप की जीवनी पर भजन गाए। चम्बल नदी किनारे चल रहे कार्तिक मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार रात को शहर के विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाएं रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
ज्ञापन देकर जताया विरोध
कार्तिक मेला में सोमवार रात को आयोजित भजन संध्या में गायक छोटूसिंह रावणा की ओर से एक समाज के विरुद्ध अनर्गल बातें करने पर अहले सुन्नत वल जमाहत की ओर से थाना प्रभारी, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल कराड़, अधिशासी अधिकारी मनोज मालव व भजन गायक छोटूसिंह रावणा से माफी मांगने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भजन गायक की अनर्गल टिप्पणी से भावना आहत हुई है। वृताधिकारी आशीष भार्गव ने बताया केशव रंगमंच पर आयोजित भजन संध्या में गायक पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगा कर कार्रवाई करने की मांग की है। समाज की रिपोर्ट की जांच करवाई जा रही है।