Bundi नैनवां के सुंथली बंजारा गांव में सड़क व पेयजल समस्या का समाधान नहीं
बूंदी न्यूज़ डेस्कम, नैनवां उपखंड की सुवानिया पंचायत के सुंथली बूथ पर आने वाले सुंथली बंजारों की ढाणी के मतदाताओं ने सड़क व पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने से आक्रोशित होकर मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी। इसका पता चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तहसीलदार रामराय मीना, जलदाय विभाग के एईएन मदनमोहन शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एईएन जितेंद्रकुमार गांव पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं से वार्ता कर समझाइश की। बंजारों की ढाणी के कमलेश बंजारा और ग्रामीणों ने बताया कि सुंथली से बंजारों की ढाणी जाने के लिए दो रास्ते हैं, दोनों ही खराब हैं। प्रसूताओं को भी सुंथली तक चारपाई पर लेटाकर लाना पड़ता है। गांव में हैंडपंप खराब पड़े हैं। ट्यूबवेल में मोटर स्टार्टर नहीं है। इसके कारण जलसंकट बना हुआ है। मुक्तिधाम के रास्ते पर अतिक्रमण हो रहा है। इन समस्याओं का समाधान नहीं होने से मतदान के बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा। बंजारों की ढाणी में 500 से अधिक मतदाता हैं।
कमलेश बंजारा ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद 3 बजे ढाणी के लोगों ने सामूहिक रूप से बैठक लेकर मतदान करने का निर्णय लिया। इसके बाद ढाणी के मतदाता सुंथली बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। ठीक करवाया हैंडपंप, सड़क व अतिक्रमण का किया जाएगा समाधान तहसीलदार ने बताया कि सुंथली मतदान केंद्र पर कुल 1057 मतदाता हैं। इनमें से 350 बंजारों की ढाणी के मतदाता शामिल हैं। बंजारों की ढाणी के खराब पड़े हैंडपंप को गाड़ी भिजवाकर हाथों हाथ ठीक करवा दिया है। आचार संहिता के बाद ट्यूबवेल भी ठीक करवाने व सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव भिजवाया जाएगा। जिस रास्ते पर अतिक्रमण की समस्या बताई है, उसका दुबारा सीमाज्ञान करवाकर रास्ते का अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। सुंथली बंजारों की ढाणी में बंद पड़ा ट्यूबवेल तहसीलदार को दिखाते ग्रामीण।
