Aapka Rajasthan

Bundi चिकित्सक नहीं होने पर लोगों ने अस्पताल के ताला लगाया

 
Bundi चिकित्सक नहीं होने पर लोगों ने अस्पताल के ताला लगाया
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी दो चिकित्सकों के भरोसे चल रहा नैनवां का उपजिला चिकित्सालय बुधवार को दूसरे दिन भी दोनों चिकित्सक अवकाश पर रहने से चिकित्सक विहीन बना रहा। बुधवार को भी 9 बजे तक आउटडोर में कोई चिकित्सक नहीं आया तो मरीजों ने हंगामा कर उपजिला चिकित्सालय के गेट पर ताला लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला लगाने वालों को समझाने व मरीज को देखने के लिए जजावर सीएचसी के एक चिकित्सक के पहुंचने के बाद साढ़े दस बजे चिकित्सालय के गेट का ताला खोला। उसके बाद आउटडोर शुरू हो पाया। दो दिन से चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने के बाद भी विभाग के अधिकारी चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं कर पाए। सोमवार को भी जजावर से चिकित्सक बुलाकर मरीजों को देखने के लिए आउटडोर में बैठाया।

उपजिला चिकित्सालय में 27 चिकित्सकों के पद स्वीकृत है जबकि अभी दो ही चिकित्सक नियुक्त है। दोनों ही चिकित्सक बुधवार को दूसरे दिन भी अवकाश पर रहने चिकित्सालय चिकित्सक विहीन बना रहा, जिससे सुबह आउटडोर में मरीजों को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आया। चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीज आउटडोर में 9 बजे तक चिकित्सक का इंतजार करते रहे। चिकित्सक नहीं आए तो परेशान मरीजों व उनके साथ आए लोगों का रोष फूट पड़ा।

हंगामा करते हुए चिकित्सालय के गेट पहुंच गए और ताला लगाकर गेट पर चिकित्सा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। चिकित्सालय के ताला लगाने की सूचना पर थानाधिकारी महेंद्रकुमार यादव, एएसआई देवलाल मय जाप्ते के चिकित्सालय पहुंचकर लोगों से ताला लगाने के कारणों की जानकारी ली। थानाधिकारी ने प्रमुख चिकित्साधिकारी से ताला लगाने वाले लोगों से बात कराई। इसी बीच जजावर चिकित्सालय से एक चिकित्सक डॉ संजय मीणा मरीजों को देखने पहुंचे तो उसके बाद ही ताला खोला। ताला खोलने के बाद तहसीलदार रामराय मीणा भी चिकित्सालय पहुंचे। प्रमुख चिकित्साधिकारी से चिकित्सालय में चिकित्सकों के पदों की स्थित की जानकारी ली।

उच्चाधिकारी नहीं सुन रहे

चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ कृष्णकुमार ने बताया कि उपजिला चिकित्सालय में 27 चिकित्सकों के पद स्वीकृत है। अभी दो ही कार्यरत है। दोनों कार्यरत चिकित्सक अवकाश पर चल रहे है, जिससे चिकित्सालय चिकित्सक विहीन हो गया। बुधवार को भी चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने की सुबह ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी। बीसीएमओ डॉ एलपी नागर का कहना है कि बुधवार को गम्भीरा में आयोजित शिविर में आए हुए है। चिकित्सालय में चिकित्सकों की व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को लिखा जा चुका है। तहसीलदार रामराय मीणा का कहना है कि चिकित्सालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली है। चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी की जिला कलक्टर को रिपोर्ट भेजी जाएगी।