Bundi सर्दी से बचने के लिए लोगों ने जलाए अलाव, घरों में दुबके लोग
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी में मंगलवार को शीत लहर ने लोगो को ठिठुरा दिया। वहीं, सुबह से अलग-अलग इलाकों मे मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिला। बूंदी, तालेडा, नैनवां में धुंध के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। जबकि लाखेरी, इंदरगढ़, केशोरायपाटन इलाके में चटक धूप से लोगों को राहत मिली। जिले में बढ़ती शीत लहर के चलते स्कूलों मे अवकाश को लेकर देर रात तक असमंजस रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री वह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा था।
बूंदी में तीन दिन से बढ़ी शीत लहर ने लोगो को ठिठुरा दिया। पिछले तीन दिनों से घने कोहरे और बादलों के चलते सर्दी का असर बढ़ गया। जिले में कई जगहों पर तो तेज धूप के दर्शन ही नहीं हुए। सोमवार को दिनभर बादलों के चलते खुल कर धूप नहीं निकलने से सर्दी का अहसास दिन भर बना रहा। वहीं, मंगलवार को सुबह से ही शीत लहर का असर देखने को मिला। जिले में कई जगह धुंध और कोहरे से लोगो को परेशानी हुई।
अवकाश को लेकर रहा असमंजस
ठंडी हवाओं ओर बढती शीत लहर के बीच स्कूलो मे अवकाश को लेकर लोगो मे असमंजस रहा। सरकार ने सर्दी को लेकर अवकाश के लिए जिला कलेक्टर को अधिग्रहित किया है। ऐसे मे कलेक्टर मौसम की स्थिति को देखते हुए अवकाश घोषित कर सकते है। इसके चलते कोटा व आसपास के जिलों में अवकाश घोषित करने के बाद बूंदी में भी अवकाश को लेकर लोग देर रात तक इंतजार करते रहे। स्कूलों के संचालक देर रात तक अवकाश को लेकर असमंजस में रहे।