Aapka Rajasthan

Bundi पटवारियों की कमी के कारण नैनवां तहसील के एक तिहाई पटवार मंडल खाली

 
Bundi पटवारियों की कमी के कारण नैनवां तहसील के एक तिहाई पटवार मंडल खाली 

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी पटवार नैनवां तहसील क्षेत्र में एक तिहाई पटवारियों के पद रिक्त पड़े है। पटवारियों की कमी के चलते एक पटवारी के पास चार, वहीं चार पटवारियों के पास तीन-तीन व नौ पटवारियों के पास दो-दो पटवार मंडलों का चार्ज है, जिससे राजस्व कार्य तो प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही राजस्व सम्बन्धी कार्यो के लिए आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र में 57 पटवार मंडलों के 57 व तहसील कार्यालय में चार पटवारियों सहित 61 पटवारियों की आवश्यकता है। जबकि तहसील कार्यालय सहित 41 पटवारी ही नियुक्त है,ऐसे में 18 मंडलों में पटवारी नहीं है।

यह पटवार मंडल खाली

भजनेरी, पीपल्या, सादेडा, डोकुन, बाछोला, बटावदी, नैनवां प्रथम, नैनवां द्वितीय, सहन, कोलाहेड़ा, मेंणा, फतेहगंज, खेड़ी, खोडी, उगेन, भांडेडा व सुवासड़ा पटवार मंडलों में पटवारी नियुक्त नही है।

राजस्व विभाग पद सृजित करना भूला

कोलाहेड़ा, मेंणा, फतेहगंज, खोडी, खेड़ी, उगेन, भांडेडा व सुवासड़ा आठ पटवार मंडल ऐसे है, जिनको राजस्व विभाग ने पटवार मंडल तो बना रखा है, लेकिन पटवारियों के पद सृजित करना ही भूल रहा है।

इनके पास इतने पटवार मंडल

पटवारी मायाराम को चार पटवार मंडलों भजनेरी, पीपल्या, मोतीपुरा व मेंणा का, चार पटवारियों सावित्री शर्मा को सादेडा, मरा व भांडेडा का, दिलीप गोयल को समीधि, बम्बूली व मानपुरा का, भेरूलाल को जरखोदा, जेतपुर व फतेहगंज का, बुद्धिप्रकाश को फूलेता, नैनवां प्रथम व नैनवां का, नौ पटवारियों भीमसिंह गुर्जर को डोडी व डोकुन, धर्मराज मीणा को बाछोला व रजलावता का, घनश्याम कहार को सिसोला व सुवासड़ा, पप्पू जाट को उगेन व कोरमा, ममता मीणा को धानुगांव व बामनगांव, दीपक सिंह को कोलाहेड़ा व रेठोदा, सर्वोत्तम यादव को करवर व बटावदी, राधेश्याम को बसोली व गुढासदावृतिया व बलराम नागर को खेड़ी व सहन पटवार मंडल का चार्ज दे रखा है।  नायब तहसीलदार रामदेव खरेडिया का कहना है कि पटवारी कम होने व पटवार मंडल अधिक होने से पटवारियों को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है।