Aapka Rajasthan

Bundi कुंवारती मंडी में एक लाख बोरी की आवक

 
Bundi कुंवारती मंडी में एक लाख बोरी की आवक

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  कुंवारती कृषि उपज मंडी में धीरे-धीरे किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई होने के बाद में मंडी में भी गेहूं की आवक बढ़ने लगी है। यहां पर शनिवार की छुट्टी के बाद सोमवार को लगभग 60 हजार बोरी गेहूं की व 20 हजार बोरी धान व 10 हजार बोरी अन्य जिंसों की आवक हुई है। ऐसे में मंडी के पांच प्लेटफार्म जिंसों से भर गए।वर्तमान में कई किसान अब गेहूं की फसल पकने के बाद में कंबाइन मशीनों व थ्रेशरों से गेहूं को तैयार करके सीधा अपनी उपज को बेचने के लिए मंडी में ला रहे हैं। मंडी में धीरे-धीरे शनिवार की तुलना में लगभग 50 फीसदी गेहूं की आवक में बढ़ोतरी हुई। शनिवार को यहां पर लगभग 30 हजार बोरी करीब गेहूं की आवक हुई थी, जो बढ़कर सोमवार को 60 हजार हो गई। वहीं मंडी में खरीद किए गए गेहूं का ट्रकों में लदान होने के बाद में प्लेटफार्म पर किसानों को वर्तमान में गेहूं खाली करने में अभी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा।

रेक के इंतजार में खड़े हैं ट्रक

वहीं रेलवे स्टेशन पर रेक लगने के इंतजार में मंडी में खरीद किए गए गेहूं से भरे ट्रक मंडी प्रांगण में खड़े होने से यहां पर मंडी की मुख्य मार्ग की सड़क पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं। वर्तमान में मंडी के एक ही गेट से वाहनों की आवाजाही होने के चलते कई बार यहां मंडी गेट पर जाम के हालात पैदा होते रहते हैं।