नहीं आयी दया, माँ के सामने कलयुगी बाप ने मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के डोलर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपने मात्र 10 महीने के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिता जितेंद्र उर्फ जीतू बैरवा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना के समय मृतक बच्चा वंश बैरवा अपनी मां के साथ मकान के आंगन में सो रहा था। आरोपी ने अचानक नींद में से बच्चे को उठाया और उसे जमीन पर पटक कर मार डाला। जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने परिवार सहित डोलर गांव में अपने ससुराल में रह रहा था। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही कापरेन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल उससेपि हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शॉकिंग काइम के बाद पूरे गांव में मचा कोहराम
इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। मां बेहोश हो रही है । वह बच्चे की लाश को सीने से लगाए 3 घंटे तक रोती रही। बाद में पुलिस पहुंची और शव को मुर्दाघर में रखवाया । पिता को हिरासत में ले लिया गया है । बताया जा रहा है कि नजदीक के सरकारी अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था।
निर्मम हत्या के बाद अब हर कोई हैरान
गांव के लोगों ने पुलिस को बताया आरोपी जितेंद्र बेरवा काफी समय से गांव में ही रह रहा था । कभी बाजार में या गांव में उसने कभी कोई मूर्खतापूर्ण हरकत नहीं की। लेकिन अपने ही घर में अपने ही बच्चे की इस तरह से निर्मम हत्या के बाद अब हर कोई हैरान है। पुलिस ने बताया बच्चे को पैर पकड़कर फर्श पर इतनी तेजी से फेंका गया उसका सर चकनाचूर हो गया , उसने वहीं पर दम तोड़ दिया।