Aapka Rajasthan

Bundi जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक जांचें बंद, मरीज परेशान

 
Bundi जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक जांचें बंद, मरीज परेशान
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी पंड़ित बृज सुंदर चिकित्सालय में संवेदकों को रिजेन्ट सहित अन्य उपकरणों के संवेदकों को भुगतान नहीं करने का खमियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक जांचे बंद हो चुकी है। यहीं हालात रहे तो आगामी दिनों में सामान्य जांचे भी बंद होने की आशंका बनी हुई है।जानकारी के अनुसार रिजेन्ट सहित केमिकलों का संवेदकों को एक करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान जिला अस्पताल की ओर से नहीं किए जाने पर आपूर्ति ठप हो गई है। ऐसे में हृदय, लीवर एवं यूरिन संबंधी करीब दो दर्जन से अधिक जांच बंद है। ऐसे में रक्त संग्रहण केन्द्र काउंटर नबर तीन बंद भी कर दिया गया है। लैब से जुड़े नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि संसाधन के अभाव में कई जांच बंद है, कब कौनसी जांच बंद हो जाए, यह किसी को नहीं पता। इधर, लेखाकार तुलसीराम ने बताया कि एक करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। भुगतान कब तक होगा, इस बारे में उच्चाधिकारी ही कुछ बता सकते है।

निजी सेंटर की चांदी

पंड़ित बृज सुंदर चिकित्सालय में आउटडोर में सुबह आठ से 11 बजे तक ही सैपल लिए जाते है। वहीं अस्पताल में चिकित्सक मरीजों को सुबह आठ से दो बजे तक उपचार लिख है।ऐसे में सुबह 11 बजे बाद मरीजों को उपचार लिखने पर निजी जांच सेंटर पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दर्जनों मरीजों को निजी जांच सेंटर पर मनमर्जी की दरों पर जांच करवानी पड़ रही है। इधर, भर्ती मरीजों के 24 घंटे सैपल लिए जाने की व्यवस्था है।