Aapka Rajasthan

Bundi जिले में सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रतिवर्ष एक हजार रुपए

 
Bundi जिले में सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रतिवर्ष एक हजार रुपए

बूंदी न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट को लेकर वक्तव्य दिया। वित्त मंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा नौ से बारहवीं तक की छात्राओं को आगामी वर्ष प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। इस घोषणा से जिले के बच्चों में हर्ष व्याप्त है। ऐसे में जिले के 1 लाख 37 हजार 35 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

अभिभावकों का कहना है की सरकारी की यह अच्छी पहल है। इससे बच्चों को कई हद तक लाभ मिलेगा। जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के 1 लाख 12 हजार 428 विद्यार्थी व कक्षा नौ से बारहवीं तक की 24 हजार 607 छात्राएं लाभांवित होगी। इसी तरह सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी बढ़ाई है। वर्तमान देय एक हजार रुपए मासिक पेंशन को बढ़ाकर आगामी वर्ष से एक हजार 150 रुपए करने की घोषणा की गई है। इससे पेंशन का लाभ ले रहे लोगों को सहुलियत होगी। ऐसे में जिले के 1 लाख 66 हजार 84 पात्र व्यक्तियों को इस योजना से लाभांवित होगा। इसी तरह जयपुर में समग्र क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना के साथ ही फिजियोथेरेपी,स्पीच-थेरेपी आदि सुविधा प्रदान करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी)भी स्थापित किए जाएगें।

वित्तमंत्री ने अपने घोषणा में 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा सुविधा प्रदान करने में छूट का दायरा बढ़ाया है।m  राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30 प्रतिशत की छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इससे करीब जिले के 1 लाख 47 हजार 186 नागरिक इसका लाभ उठा सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि सरकार का यह सराहनीय कदम है,इससे वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में यात्रा करने में सहुलियत होगी और आधे खर्च में अपने स्थान सेे गन्तव्य स्थान में पहुंच सकेंगे।