Bundi दुकानदार से मारपीट के दोषी को 5 साल की जेल की सुनाई सजा
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी में एक दुकान को पेट्रोल डालकर आग जलाने और दुकानदार से मारपीट करने के दोषी को कोर्ट ने 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामले में कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामला अप्रैल 2023 का है। जिसमें आरोपी ने शहर के कागजी देवरा इलाके में एक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
लोक अभियोजक योगेश यादव ने बताया कि जीतू खटीक पुत्र गजानंद निवासी कागजी देवरा ने एक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके चलते दुकान का सामान जलकर राख हो गया था। वहीं दुकानदार ने बड़ी मुश्किल से दुकान से बाहर निकलकर जान बचाई थी। इस दौरान जीतू ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की थी। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में जीतू के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। इस पर निर्णय सुनाते हुए जीतू को 5 साल कठोर कारावास के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।