Aapka Rajasthan

Bundi युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 
Bundi युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी की करवर पुलिस ने मारपीट करने के आदतन आरोपी को एक बाइक सवार को ट्रेक्टर से कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी ने फरियादी और उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचलने की नीयत से बाइक पर ट्रैक्टर से टक्कर मारी थी तथा काफी दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस में पहले भी मारपीट करने के अन्य मामले दर्ज हैं।

करवर एसएचओ देवकरण ने बताया कि अक्टूबर 24 को फरियादी राजेश पुत्र भंवरलाल निवासी कलमिया ने एक रिपोर्ट दी थी जिसमे बताया कि वह ओर उसका भाई हरिमोहन अलग-अलग बाइक से खेत पर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गांव की पुलिया के पास करवर की तरफ से बनवारी पुत्र राजाराम गुर्जर ट्रैक्टर चलाकर आ रहा था। उसने हमे देखकर ट्रैक्टर को जान बूझकर तेज चलाते हुए हमें कुचलने की कोशिश की। मैं बाइक से आगे था इसी दौरान उसने ट्रेक्टर से टक्कर मार दी, जिससे मैं सड़क के एक ओर गिर गया। मेरी बाइक ट्रैक्टर मे फंस गयी। इसी दौरान उसने मेरे भाई के साथ भी ऐसा ही किया। वह ट्रैक्टर को काफी दूरी तक ले गया। बाद में उसने बाइक को निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकलने पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। बाद में मौके पर गांव के लोग जमा हो गए और पुलिस भी पहुंची।

पुलिस ने जेसीबी से फंसी बाइक को निकाला और हमे अस्पताल पहुंचाया। इस वारदात के बाद से आरोपी फरार था। एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह थाना क्षेत्र में अक्सर मारपीट और झगडे़ करता रहता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।