Aapka Rajasthan

Bundi अव्यवस्था के चलते बंद रही कुंवाराती मंडी, कारोबार प्रभावित

 
Bundi अव्यवस्था के चलते बंद रही कुंवाराती मंडी,  कारोबार प्रभावित

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी कुंवारती कृषि उपज मंडी में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को सभी वर्ग के लोगों ने मंडी बंद रखकर विरोध जताया। मंडी में पिछले कई वर्षों से चलती आ रही मांगों की सुनवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं करने पर मंडी बंद कर विरोध जताया। जानकारी के अनुसार कृषि मंडी में खराब पड़े सीसीटीवी टीवी कैमरे, मंडी की खराब सड़क, टूटे हुए चैंबरों, मंडी की क्षतिग्रस्त दीवारों के किनारे हो रहे अतिक्रमणों, निकासी गेट की सड़कों सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर मंडी कारोबार से जुड़े लोग पिछले दो वर्ष से यहां मंडी सचिव के यहां लगातार लिखित में शिकायतें दे रहे हैं। कई बार भारतीय किसान संघ द्वारा भी मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए किसान संघ द्वारा ज्ञापन दिए गए, लेकिन यहां पर जिला प्रशासन की मेहरबानी के चलते अव्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं किया गया। यहां पर कारोबार करने वाले लोगों को उसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंडी में लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर हुई चोरी की वारदातों का खुलासा आज दिन तक नहीं हो सका। यहां पर मंडी में कार्यरत स्थानीय कर्मचारी जानकार होने के चलते यहां पर मंडी में व्यवस्थाओं के नाम पर लीपापोती की जा रही है।

यहां के कारोबार करने वाले सभी वर्ग के लोगों में रोष व्याप्त है। ऐसे में यहां पर लंबे समय से जमा कर्मचारियों को हटाकर यहां पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति करवाने, सुरक्षा गार्ड्स को भी नए सिरे से यहां पर लगाने, सुरक्षा के लिए बनाए गए बिंदुवार प्वाइंटों पर तैनात रहने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होने व सीसीटीवी कैमरे ठीक तुरंत ठीक करवाने सहित अन्य बिंदुओं की मांग की है।

मंडी में बंद के दौरान आढ़तियो, व्यापारियों, हम्मालों, मुनीम वर्ग के लोगों ने एकजुट आवाज उठाई विरोध प्रर्दशन किया। दोपहर बाद आढ़तिया संघ अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुनील श्रृंगी, प्रवक्ता मुरली मनोहर माहेश्वरी,के के पोदार, बिट्ठल मोदी हम्माल संघ अध्यक्ष रमेश राठौर सहित अन्य लोगों ने मंडी कार्यालय में सचिव को व्यवस्था में सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा। मंडी में कार्यरत सभी संगठनो के पदाधिकारी ने मंगलवार से मंडी को सुचारू चलाने को कहा। मंडी बंद रहने से लगभग मंडी में होने वाला 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा, वहीं मजदूर वर्ग से जुड़े लोगों को लगभग 10 लाख रुपए करीब दियाडी का नुकसान हुआ।मंडी में 70 सुरक्षा कर्मी मंडी कमेटी द्वारा लगाना बताए जा रहा है, लेकिन कई कर्मचारियों को मंडी कार्यालय के कार्यों में लगा देने के बाद में यहां पर सुरक्षा की कमी खलती जा रही है।मंडी की सुरक्षा दीवार पर लगातार बन रही दुकानों के दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए जाने वाले सामानों से अतिक्रमण करने व टूटी हुई दीवार की मरम्मत करवाने की भी मांग की है। सोमवार को मंडी में हड़ताल के बाद में मंडी सचिव एम एल जाट ने मंडी में प्लेटफार्म पर लगे लगभग दो दर्जन करीब कैमरों को संवेदक बुलाकर दुरुस्त करवाया। वहीं अन्य मंडी की व्यवस्थाओं पर शीघ्र ही नियम अनुसार कार्य करने का आश्वासन सभी संगठन के लोगों को दिया।