Aapka Rajasthan

राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जमकर हो रहा भरष्टाचार, घूस लेते हुए रेंज हाथ पकड़े गए VDO और सरपंच

 
राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जमकर हो रहा भरष्टाचार, घूस लेते हुए रेंज हाथ पकड़े गए VDO और सरपंच 

बूंदी न्यूज़ डेस्क - राजस्थान में अब प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर धांधली शुरू हो गई है। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई की है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी बूंदी यूनिट ने बुधवार (26 मार्च) को वीडीओ और एक सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। साथ ही किश्तों में रिश्वत ली जा रही थी। इसी दौरान एसीबी ने कार्रवाई करते हुए वीडीओ और सरपंच के पति को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बूंदी के मुखराज गुर्जर जो रुनिजा पंचायत में सरपंच के पति हैं और ग्राम विकास अधिकारी किशन गोपाल जो देवली के रहने वाले हैं। दोनों को एसीबी ने 6000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी
एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश महेरदा ने बताया कि एसीबी बूंदी को शिकायत मिली थी कि आरोपी परिवादी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया तो इस दौरान सरपंच के पति मुखराज गुर्जर ने 2000 रुपए प्राप्त किए थे। 26 मार्च को दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। जाल बिछाकर मुखराज गुर्जर और वीडीओ किशन गोपाल को परिवादी से 6000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एसीबी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि एसीबी अब इन आरोपियों के ठिकानों की तलाशी लेगी, जिसके बाद कई अन्य बड़े खुलासे हो सकते हैं।