Bundi में बदमाशों ने कार को मारी टक्कर फिर परिजनों से छेड़छाड़ कर की मारपीट
Sep 5, 2024, 17:05 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर जयपुर लौट रहे कोटा के भाजपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता के परिजनों के साथ नशे में धुत कुछ लोगों ने बूंदी बायपास पर मारपीट की। परिवार की महिला ने अपने साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। पीड़िता की ओर से बुधवार को मिली ऑनलाइन शिकायत पर बूंदी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वारदात गत एक सितम्बर की है।पीड़िता के अनुसार वह अपने परिजनों के साथ एक सितम्बर की शाम कोटा में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से जयपुर लौट रही थी। शाम करीब पांच बजे बूंदी शहर से बाहर नेशनल हाइवे से होकर गुजर रहे थे।
टनल के पास सफेद रंग की कार में सवार चार जने बार-बार पीछे से हॉर्न बजाकर उन्हें परेशान करने लगे। टोकने पर पीछे से उन्होंने कार को टक्कर मारी, जिससे गाड़ी रगड़ते हुए आगे तक गई। चलती गाड़ी से हरकत का विरोध किया तो युवकों ने अभद्रता करते हुए आगे जाकर गाड़ी रोक ली। चारों उनकी कार के पास आए। उन्होंने शराब पी रखी थी। एक युवक ने उनके पति के साथ हाथापाई शुरू कर दी। वह पति को बचाने कार से उतरी तो उन्हें धक्का मारकर बोनट पर गिरा दिया और छेड़छाड़ की। उनके बेटे ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल छीन लिया। फिर चारों ने पति के साथ मारपीट की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाने पर चारों मौके से फ रार हो गए। पीड़िता ने बूंदी पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम के सम्बन्ध में ऑनलाइन परिवाद भेजा। इस परिवाद पर सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी।