Aapka Rajasthan

Bundi कोतवाली से पुलिस आरोपियों को न्यायालय तक पैदल लेकर गई

 
Bundi कोतवाली से पुलिस आरोपियों को न्यायालय तक पैदल लेकर गई

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी हैड कांस्टेबल जोधराज सिंह व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में रिमांड पर चल रहे आरोपियों को सोमवार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी 6 आरोपी को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक कराने के लिए सभी आरोपी को पैदल थाने से न्यायालय तक लाई। जहां न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया। सीआई पवन कुमार मीणा ने बताया कि रिमांड अवधी के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल का बेटा और प्रहलाद पुराने मित्र थे। दोनों एक साथ प्रोफ्टी का काम करते थे। एक प्रोफ्टी में कांस्टेबल के बेटे को हिस्सेदार नहीं बनाने की बात से वो नाराज चल रहा था। उसी बात को लेकर दोनों में विवाद था। इसी बात से नाराज होकर हमलावरों ने उसके घर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हाइवे पर दो बाइक सवार जीजासाले को रोक कर की मारपीट

कोटा दौसा स्टेट मेगा हाइवे पर रविवार देर रात को आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो जनों पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर घायल हुए एक युवक को कोटा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि कोटा निवासी विकास उसके साले ऋषभ के साथ शादी का कार्ड बांटने इंद्रगढ़ गए थे। कार्ड बाट कर लौटते समय देलूंदा मोड़ के पास तीन बाइकों में सवार आधा दर्जन युवकों ने इन पर हमला कर दिया। एक जने ने विकास पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में कोटा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। विकास के पर्चा बयान पर पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया आपस में गाली-गलौज को लेकर विवाद का मामला सामने आ रहा है।