Bundi पंच गौरव योजना को लेकर बैठक में पर्यटन और सैंड स्टोन के विकास पर दिया फोकस

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी में मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में पंच गौरव कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई इस बैठक में जिले के विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं पर चर्चा की गई।कलेक्टर ने 'एक जिला एक वनस्पति' के तहत धौंक वृक्षों के संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केंद्रों से संपर्क कर इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। 'एक जिला एक उपज' योजना के अंतर्गत चावल उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना पर भी चर्चा हुई। कृषि और उद्यानिकी विभाग को चावल की बुवाई क्षेत्र बढ़ाने और क्लस्टर आधार पर थ्रेशिंग मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही उद्योग विभाग को चावल निर्यात को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
'एक जिला एक पर्यटन स्थल' के रूप में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वन विभाग और पर्यटन विभाग को संयुक्त रूप से इसे प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में काम करने को कहा गया। इसके अलावा 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत सैंड स्टोन के विकास और संवर्धन के लिए खनिज एवं उद्योग विभाग को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने एक जिला एक खेल- कबड्डी के सम्बन्ध में खेल विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की वर्तमान में कबड्डी हेतु मैदान में मेट लगवाए तथा कबड्डी खेल हेतु ग्राम स्तर से ब्लॉक एवं जिला स्तर तक की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना बनाए।
बैठक के अंत में जिला कलेक्टर द्वारा पंच गौरव के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए वित्तीय वर्ष (2024-25) के अंतर्गत किए जाने वाले प्रमुख कार्यों की कार्ययोजना एवं लघु फिल्म बनाने के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए गए तथा पंच गौरव कार्यक्रम के तहत अन्य किसी तकनीकी सहयोग तथा लघु फिल्म को एडिट एवं कंपाइल करने हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए गए।बैठक में डीएफओ अरविंद कुमार झा, सांख्यिकी विभाग उपनिदेशक पूनम ढाका, जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, सांख्यिकी निरीक्षक विक्रम सिंह हाडा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।