Aapka Rajasthan

Bundi पालिकाध्यक्ष, ईओ और अवर अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई

 
Bundi पालिकाध्यक्ष, ईओ और अवर अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी कस्बे में एक विवादित भूखण्ड का पट्टा जारी करने के मामले में न्यायालय में पेश इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने सोमवार को पट्टा धारक, पट्टा धारक के पति, नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि नैनवां निवासी शिवराज शर्मा ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर आरोप लगाया है कि जिस भूखण्ड पर उसका कब्जा था, उस भूखण्ड को रोड पर बताकर नगरपालिका ने उसका पट्टा नही बनाया, लेकिन इसी भूखण्ड पर मिलीभगत कर जसविंद्रा कौर के नाम पर 6 अक्टूबर 2023 को पट्टा बना दिया और पट्टे का पंजीयन भी करवा दिया।

न्यायालय ने इस्तगासे को जांच के लिए पुलिस को भेजा। पुलिस ने पट्टा धारक जसविंद्रा कौर, उसके पति देवेंद्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमबाई, अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर व कनिष्ठ अभियंता संदीप गहलोत के खिलाफ नियम विरुद्ध पट्टा जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर का कहना है कि जिस भूखण्ड का पट्टा जारी करने का मामला दर्ज कराया है, उस पट्टे को नगरपालिका ने गत 4 जनवरी को निरस्त कर दिया था। इस बारे में शिकायत मिलने पर 14 दिसम्बर को कमेटी बनाकर जांच कराई। जांच में पट्टा धारक द्वारा तथ्य छिपाकर मिथ्या शपथ पेश कर पट्टा जारी करवाना सामने आया तो जांच कमेटी की अनुशंसा पर भूखण्ड का पट्टा निरस्त कर दिया।